उत्तर प्रदेश में आज (27 फरवरी) पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहें हैं। उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हो रही है। साथ ही उत्तर प्रदेश में छठे और सातवें चरण की सीटों के लिए नेताओं का चुनाव प्रचार भी जारी है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं।
एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने समर्थकों से कहा कि, “यही तो मामला है। एक तरफा मोहब्बत अब नहीं चलेगी। यहां जितने नौजवान मैं पूछता हूं कि आपने कभी जिंदगी में एकतरफा मोहब्बत की? एकतरफा मोहब्बत कभी होती है? यहां पर जितने लोग आए हैं किसी ने आपकी गाड़ी में पैसे देकर पेट्रोल डलवाए हैं या फिर कोई पैसे लेकर आया है? नही ना! You love me? I love you also. ये है दो तरफा मोहब्बत।”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे समाजवादी पार्टी ,बीएसपी और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, “समाजवादी पार्टी और बीएसपी की रैलियों में पेट्रोल देकर लोगों को बुलाया जाता है। भाजपा की रैली में आने के लिए राशन मिलता है। यहां कुछ नहीं है, यहां सिर्फ मोहब्बत है। ये दिल का मामला है।”
ओवैसी ने रैली में कहा कि, “मोहब्बत बढ़ती जाएगी, जब तक अल्लाह हमको और कुशवाहा साहब को जिंदा रखेगा। मोहब्बत से दिलों को भर देंगे। उत्तर प्रदेश में नफरत की दीवारों का खात्मा करेंगे।” यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी जन अधिकार पार्टी के बीच गठबंधन है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। आज (27 फरवरी) उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जबकि 3 मार्च और 7 मार्च को क्रमशः छठे और सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की लड़ाई नजर आ रही है। लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सपा के लिए कई सीटों पर मुसीबत भी खड़ी की है।