यूपी चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए और नोटंबदी की समस्या से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं में 1,650 बाइक बांटे हैं। ये कार्यकर्ता 2.75 लाख घरों में पीएम मोदी का संदेश लेकर जाएंगे। कार्यकर्ता हर घर में जाकर लोगों को बताएंगे कि किस तरह से नोटबंदी के ऐलान के बाद आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। कार्यकर्ताओं को बताया गया है कि आपको गली-मोहल्ले में जाकर ‘आकांक्षा पत्र’ पढ़ना है, जो कि कार्यकर्ताओं को दिया गया है। इसमें मोदी सरकार के कई योजनाओं के बारे में बताया गया है। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो यह पत्र पढ़ने के बाद विपक्ष की खामियों को भी गिनाएंगे। कार्यकर्ताओं को बाइक देकर जन-जन तक सदेंश पहुंचने के अलावा बीजेपी का मकसद है कि जो चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया है उसके बारे में आम लोगों को पता चल सके। साथ ही उनकी समस्याओं एंव मुद्दों पर बात किया जा सके।
कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मोदी संदेश पत्र में लिखा होगा, ‘जो आपने मुझे मई 2014 में सरकार बनाने का मौका दिया। हमने इस दौरान तेजी से काम किया, लेकिन अब तक हमारे ऊपर किसी तरह का आरोप नहीं लगा। चाहे वो आतंकवाद हो या भ्रष्टाचार।’
ऐसा करके बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के संदेश को भी पहुंचाना चाहती है। इसके लिए अमित शाह ने जो नारा दिया है, ‘साथ आए परिवर्तन लाएं।’ वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर पूर्व की कांग्रेस सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार से जनता को रुबरु करना चाहती है। चाहे वो 2जी घोटाला हो या फिर कोयला घोटाला। वहीं महंगाई पर नाकाम रही कांग्रेस सरकार किस तरह से कालेधन को विदेशी बैंकों में दबा रखी है।
बता दें कि बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस बार हर वर्ग को जोड़ने के लिए सम्मेलन के अलावा परिवर्तन यात्राएं और निजी प्रचार एजेंसी के माध्यम से चुनाव प्रचार कर रही है। इस एजेंसी का प्रचार वाहन हर विधानसभा क्षेत्र में घुमेगा। यूपी में इस बार सात चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जो कि पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 15 फरवरी को होना है। इसमें 11 जिलों के 67 सीटों पर मतदान होगा।
