उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार (17 सितंबर) को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन उस वक्त हंगामे की भेंट चढ़ता दिखाई दिया जब कार्यक्रम के बीच में ही खाने के डब्बों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच छीना-झपटी मच गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता राज बब्बर कार्यकर्ताओं को समझाते रहे लेकिन वे खाने के डब्बों को छीनते रहे। कार्यक्रम मुरादाबाद के पंचायत भवन में रखा गया था, जिसमें राज बब्बर के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद और प्रमोद तिवारी समेत कई दिग्गज शामिल हुए थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा खाने के डब्बों पर इस तरह टूट पड़ने पर गुलाम नबी आजाद खफा होकर वहां से चले गए थे। खाने के डब्बो की छीना-झपटी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी चल रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता राज बब्बर माइक पर बोलते हुए मंच पर आसीन दिखाई देते हैं, वहीं पास में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खाने के डब्बों को लेकर हंगामा होता दिखाई देता है।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के स्तर पर खासी तैयारियां कर रही है। इसका एक उदाहरण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिया जब सोमवार को ही भोपाल में उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि सत्ता में आने पर उनके लिए मंत्री और मुख्यमंत्री के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का कोई नेता मंत्री या मुख्यमंत्री बनता है और अगर कार्यकर्ताओं के लिए उसके दरवाजे नहीं खुलते हैं तो 15 मिनट के भीतर वह अपने पद पर नहीं रहेगा।

राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि कांग्रेस में बाहर से आने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कार्यकर्ताओं के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव में दमखम दिखाने के लिए भरोसा जगाने के लिए निकल पड़े हैं लेकिन मुरादाबाद की घटना कांग्रेस आलाकमान के मुंह का स्वाद किरकिरा कर सकती है।