मौसम में बदलाव के साथ ही दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बिजली के तारों के चलते बड़ा हादसा हो गया। बिजली के तारों की चपेट में आने से दंपती की मौके पर ही मौत होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित भुलकी गांव की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर और बिजली विभाग के अधिकारियों को मृतक के परिवार वालों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
तेज हवा से टूटे बिजली के जर्जर के तारः प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात क्षेत्र के भुलकी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय अशोक कुमार, उनकी पत्नी 42 वर्षीय राजकुमारी और बेटा सोमवार (1 जुलाई) की रात को लगभग 10 बजे अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान अचानक तेज हवा चली और घर के ऊपर से गुजर रहे जर्जर तार टूटकर उनके ऊपर गिर गए, जिससे दोनों झुलस गए। हालांकि इस दौरान बेटा बाल-बाल बच गया।
जर्जर तारों की वजह से अक्सर होती हैं दुर्घटनाएंः ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार बिजली के तार काफी जर्जर हैं और इसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी सी इंदुमति ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर रामजीलाल और बिजली विभाग कि अधिकारियों को मृतक के परिवार वालों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

