पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की तमाम रोक के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम सड़क मार्ग से पुरुलिया पहुंच गए। उन्होंने ममता बनर्जी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। साथ ही, कहा कि बंगाल में जिस दिन हमारी सरकार आएगी उस दिन के बाद से टीएमसी के गुंडे गले में पट्टा लगा कर चलेंगे, वैसे ही जैसे यूपी में सपा और बसपा के गुंडे पट्टा लटका कर चलते हैं।
टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बोले योगी- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस दिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बंगाल की सरकार आएगी उस दिन के बाद टीएमसी के गुंडे गले में पट्टा लगा कर चलेंगे, वैसे ही जैसे यूपी में सपा और बसपा के गुंडे पट्टा लटका कर चलते हैं और कहते हैं कि हमें बक्श दो हम किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे।

हेलीकॉप्टर लैंड करने को लेकर बोले योगी- उन्होंने कहा कि बंगाल में आने से मुझे रोका गया, पुरुलिया की जनता से बात करने के लिए मेरे हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं दिया गया लेकिन मैं आप से बात करने के लिए सड़क मार्ग से आ गया।
दुर्गा पूजा पर भी रोक लगा रहीं ममता: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार राज्य में दुर्गा पूजा पर भी रोक लगा रही है। ऐसा क्यों किया जा रहा है? ममता बनर्जी को इसका जवाब देना चाहिए। हमारे राज्य में किसी भी त्योहार पर कोई रोक नहीं है। लोग खुलेआम दुर्गा पूजा, शिवरात्रि और जन्माष्टमी मनाते हैं। इस राज्य में काफी कुछ गलत हो रहा है।
ममता पर योगी का वार- योगी आदित्य नाथ ने कहा कि भ्रष्टों को बचाने के लिए यहां की मुख्यमंत्री काम कर रही है। जब जांच में सहयोग करने की बात आई तो धरने पर बैठ गई। एक मुख्यमंत्री धरना देने के लिए बैठ जाए ये लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री शारदा चिटफंड घोटाले में फंसे एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का प्रयास कर रही है।