एक तरफ जहां ओलिंपिक खेल शुरू होने से ठीक पहले अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने खिलाड़ियों के लिए करोड़ों की इनामी राशि घोषित करनी शुरू कर दिया है। वहीं, कुछ राज्यों में उभरते खिलाड़ियों के लिए बुनियादी व्यवस्थाओं को मजबूत करने की चर्चा चल रही है। इस बीच यूपी सरकार ने एक कदम आगे निकलते हुए खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के मकसद से सभी विभागों में भर्तियां खोलने का ऐलान किया है।

यूपी सीएम ने शुक्रवार को बड़ा निर्णय लेते हुए सरकार के सभी विभागों में खेल कोटा बहाल करने के निर्देश दिए। योगी ने कहा कि सभी विभागों में पद सृजित कर योग्य खिलाड़ियों और एथलीटों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने इसके लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना तैयार कराने की बात कही। बता दें कि इससे पहले भी योगी खिलाड़ियों की हरसंभव मदद करने की बात कह चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने अपनी टी-9 टीम की बैठक के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश का पुलिस बल दुनिया के सबसे बड़े बलों में से एक है। इमसें खेल कोटा के तहत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को लिया जाना उपयोगी होगा। उन्होंने इसके लिए जल्द ही योग्यतानुसान खिलाड़ियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की बात कही।

पिछली सरकारों पर साधा निशाना: योगी ने इसी बैठक में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों की खेल और युवाओं के प्रति उपेक्षात्मक नीतियों के कारण खाली पड़े पदों पर योग्य खिलाड़ियों की नियुक्ति नहीं की गई। इससे प्रदेश के खिलाड़ी/एथलीटों में निराशा है। अब जबकि खेल को लेकर प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल बना है। मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जा रही है, तो गांव-गांव ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी विभागों में खेल कोटे के तहत नियुक्तियां की जाएं।

ओलिंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे चुके हैं योगी: बता दें कि इससे पहले योगी ने ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यूपी से टोक्यो ओलंपिक में इस साल सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी एथलेटिक्स से चयनित हुए है। इसके अलावा हॉकी से पुरुष टीम में ललित उपाध्याय और महिला टीम से वंदना कटारिया को शामिल किया गया है। शूटिंग में  सौरभ चौधरी और मेराज खान को टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिला है, जबकि बॉक्सर सतीश कुमार और रोअर अरविंद सोलंकी भी अपना जलवा बिखेरेंगे।

योगी ने इसी के साथ ऐलान किया था कि ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार छह करोड़ रुपए देगी। जबकि टीम इवेंट में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ के इनाम का ऐलान किया था।