उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब बीच सड़क पर एक कार आग का गोला बन गई। दिल्ली जा रही कार हाईवे पर अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। कार में तीन लोग सवार थे लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ। कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी बचाई। बताया जा रहा है कि इस घटना में कार मालिक का मोबाइल, कपड़े और कागजात जल कर खाक हो गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
#अमरोहा : डिडौली कोतवाली इलाके के जोया में सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, नेशनल हाइवे 24 पर अचानक कार में लगी भीषण आग, बरेली से दिल्ली जा रहे थे कार सवार 3 दोस्त, गाड़ी से कूद कर बचाई तीनो दोस्तो ने जान। @amrohapolice @Uppolice pic.twitter.com/B8SVmxot8z
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 16, 2019
National Hindi News, 16 May 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
दरअसल, बहेड़ी निवासी अरशद खान का भाई जावेद आलम दिल्ली के सीलमपुरी में रहकर व्यापार करता है। बुधवार को अरशद अपने भाई से मिलने कार से अपने साथी वसीम के साथ निकला था। लेकिन डिडौली कोतवाली के जोया इलाके में कार से अचानक आवाज आनी शुरू हो गई। इतने में अरशद ने अपनी कार रोकी और उतरकर जैसे ही कार का बोनट खोला तो अचानक भीषण आग लग गई।
जैसे ही हाइवे पर कार में लगी आग को लोगों ने देखा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन वह नहीं पहुंची तो डायल हंड्रेड को फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। कार मालिक के मुताबिक कार के अंदर मोबाइल फोन और कपड़े समेत कई जरुरी कागजात रखे थे जो कि जलकर राख हो गए। उसने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है।