Rampur Bypoll Update: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा, खतौली और रामपुर विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को हो रहे उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। सपा का आरोप है कि भाजपा गुंडई पर उतर आई है और लोगों को मतदान नहीं करने दे रही। इसके अलावा कई ट्वीट कर सपा ने लिखा कि प्रशासन द्वारा जबरन समाजवादी पार्टी के एजेंटों को धमकाया जा रहा है और उनके बस्ते भी छीने गए।

सपा समर्थकों का आरोप:

बता दें कि रामपुर उपचुनाव में सिविल लाइन्स में सपा समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि हमारे बस्ते और वोटर लिस्ट हमसे छीन ली गई। सपा समर्थक ने कहा कि भाजपा वालों ने हमारी कुर्सी-मेज तोड़ दी, हमें परेशान किया गया। लोगों का कहना है कि आखिर अब भाजपा संस्कार कहां रह गए, चुनाव आयोग कहां है? भाजपा के लोग खुले लोग इस तरह के काम कर रहे हैं लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है।

Khatauli Bupoll- मुस्लिम मतदाताओं की आईडी देख भगाया गया:

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के आधिरकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, “खतौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में खतौली के सीओ राकेश कुमार सिंह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। मुस्लिम मतदाताओं का आधार कार्ड देखकर उन्हें डांटकर भगा रहे हैं। चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले, सीओ को तत्काल सस्पेंड कर निष्पक्ष चुनाव हो।” बता दें कि इस ट्वीट में सपा ने चुनाव आयोग को भी टैग किया है।

बता दें कि सपा भले ही अराजकता का आरोप लगा रही हो लेकिन डीआईजी रेंज सुधीर कुमार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “उपचुनाव में कोई दिक्कत नहीं है, सब शांति से चल रहा है। शांति व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। हम लोग ड्रोन से निगरानी रख रहे हैं।”

डीआईजी रेंज ने धांधली के आरोपों पर कहा कि कहीं भी किसी नहीं रोका जा रहा है, इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं। यहां सभी प्रेस के लोग टहल रहे हैं, किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।