Bypolls Voting Update : आज पांच राज्यों की छह विधानसभा और उत्तर प्रदेश (UP) की एक लोकसभा सीट मैनपुरी पर उपचुनाव की वोटिंग जारी है। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई सीट को बचाने की मजबूत लड़ाई लड़ रही है। अखिलेश यादव ने इस दौरान मीडिया को संबोधित कर आरोप लगाया है कि प्रशासन लोगों को वोट करने से रोक रहा है। इस दौरान उनके साथ डिंपल यादव भी मौजूद थी।
रामपुर सदर, खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इन उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
Mainpuri Bypoll : अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लगाया पुलिस पर आरोप
मैनपुरी चुनाव में मतदान के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर लोगों को वोट ना डालने देने का आरोप लगाया है। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता कि मतदान शुरू होने से पहले ही प्रशासन किसके इशारे पर काम कर रहा है। प्रशासन को क्या ब्रीफिंग दी गई है? सुबह से लगातार शिकायतें आ रही हैं। पुलिस लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है।
अभी तक कहां कितना वोटिंग प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक कुरहानी (बिहार) में 7%, पदमपुर (ओडिशा) में 46.96%, सरदाशहर (राजस्थान) में 36.68%, रामपुर (यूपी) में 19.01%, खतौली में 33.20% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 50.83% मतदान हुआ। मैनपुरी में 31.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
Mainpuri Bypoll : सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने डाला वोट
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने आज मैनपुरी उपचुनाव के लिए वोट डाला। उन्होने कहा कि डिंपल यादव नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को जितने वोट मिले थे उससे तीन गुना ज्यादा वोट से जीत होगी। उन्होने कहा कि रामपुर में वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। एसएसपी वही हैं जिन्हें चुनाव के दौरान मेरी शिकायत पर फिरोजाबाद से हटा दिया गया था। ये एसएसपी पिछली बार भी थे और अब भी हैं। सुनने वाला कोई नहीं है लेकिन जनता सबसे ऊपर है।
Mainpuri Bypoll : मुलायम सिंह यादव के भाई ने डाला वोट
मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने इटावा के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय में अपना वोट डाला है। इस दौरान उन्होने कहा कि सपा भारी अंतर से जीतने जा रही है। कोई अन्य राजनीतिक दल मुकाबले में नहीं है।
Bhanupratappur Bypoll : छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना वोट डालते हुए कहा कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है क्योंकि हमारी सरकार ने विकास किया है। विकास के कामों को देखकर लोग हमें वोट दे रहे हैं।