बहुजन समाज पार्टी ने यूपी उपचुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। रविवार को बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने रामगोपाल कोरी के साथ पार्टी प्रमुख मायावती से मुलाकात की। मायावती से मुलाकात के बाद ही इस बात की अटकले लगाई जा रही थी कि कोरी को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इसी के कुछ देर बाद पाल ने कोरी को उम्मीदवार बना दिया। इसके साथ ही बसपा ने मीरापुर से चंद्रशेखर आजाद के करीबी रहे शाह नजर को प्रत्याशी बनाया है।
मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। यहां से बीएसपी ने शाह नजर को उम्मीदवार बनाया है। शाह नजर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से जुड़े रहे हैं। पार्टी ने मायावती ने तोड़कर अपना उम्मीदवार बनाया है। साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से रामगोपाल कोरी ने चुनाव लड़ा था। उस दौरान वो तीसरे नंबर पर थे। बसपा प्रत्याशी के रूप में रामगोपाल कोरी को 54,000 वोट मिला था।
10 सीटों पर होना है उपचुनाव
यूपी के 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसमें से दो सीटों पर बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ये सभी सीटें लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई हैं। 10 सीटों में से 5 सीटों पर सपा के विधायक थे। जबकि 3 पर बीजेपी और 1-1 सीट पर राष्ट्रीय लोक दल और निषाद पार्टी के विधायक थे। बीते शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर बताया था कि अभी मानसून बारिश का चल रहा है। जैसे ही सामान्य होगा फिर चुनाव की घोषणा की जा सकती है।
मिल्लीपुर से विधायक से अवधेश प्रसाद
हाल में ही बीते लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से सांसद बने अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे। जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से चंदन सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी। चंदन चौहान लोकसभा चुनाव में बिजनौर से सांसद चुने गए हैं।
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
सीसामऊ, अंबेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, अयोध्या की मिल्कीपुर, कुंदरकी, प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, मीरापुर और खैर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।