कोरिया की महारानी हो का पांच एकड़ में भव्य स्मारक उनकी स्मृति में बनाए जाने का आश्वासन दक्षिण कोरियाई दल से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया है। भारत और कोरिया के बीच मधुर संबंध बनाने के लिए अभी हाल में आए कोरियाई दल का भव्य स्वागत अयोध्या के राजपरिवार से जुड़े विमलेंद्र मोहन मिश्र ने अपने अवास राजसदन में एक दावत अयोजित कर किया। इस अवसर पर दोनो देशों के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों का कार्यक्रम पेश किया।

समारोह में उत्तर प्रदेश के वनराज्य मंत्री तेजनरायण पांडेय, कमीश्नर एसपी मिश्रा, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा सहित शहर के तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। कोरियाई दल ने सरयु तट पर बने स्मारक स्थल पर पहुंच कर कोरियाई रीति रिवाज से श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरियाई दल पिछले 15 साल से अयोध्या आता रहा है और श्रद्वांजलि अर्पित करता रहा है। कहा जाता है कि दो हजार साल पहले अयोध्या की राजकुमारी समुद्र के रास्ते से कोरिया गई थी और उनकी वहीं शादी हुई थी। इसी के बाद से अयोध्या राजघराना हर साल कोरियाई दल का स्वागत सत्कार करता चला आ रहा है।