UP Budget 2023-24: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है। योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) द्वारा पेश किए गए बजट में मुख्य फोक्स राज्य के ढांचे के विकास पर रहा। यूपी सरकार के इस बजट में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana) के तहत 1050 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा निराश्रित विधवाओं के लिए 4032 करोड़ रुपये, लड़कियों के सामूहिक विवाह के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में पिछड़े वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए भी 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।

बजट के बाद मीडिया से बातचीत में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पेश किया गया बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। 2016-17 का बजट 3 लाख 40 हजार करोड़ रुपये का था। पिछले 6 वर्ष में दोगुनी से अधिक की वृद्धि प्रदेश की बजट में हुई है। इस दौरान प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हुई है।

उन्होंने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए और प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश अगले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने उसके लिए मील का पत्थर साबित होगा। आइए आपको बताते हैं यूपी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की बड़ी बातें।

  1. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि साल 2023-24 के लिए राज्य का अनुमानित GSDP 19 फीसदी है। उन्होंने कहा कि राज्य में 2017 से पहले बेरोजगारी दर 14.4 फीसदी था, जो अब घटकर 4.2 फीसदी पर आ गया है।
  2. राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि देश के जीडीपी में राज्य के योगदान 8 फीसदी से ज्यादा है। साल 2021-22 में राज्य का GSDP 16.8 फीसदी था, यह देश की ग्रोथ रेट से ज्यादा था।
  3. साल 2022-23 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए 51,639.68 करोड़ रुपये डारेक्ट ट्रांसफर किए गए।
  4. स्किल डेवलपमेंट मिशन के जरिए पिछले 6 सालों में 12 लाख युवाओं को ट्रेन किया गया। वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देने की योजना के तहत प्रतिष्ठित कंपनियों में 4.88 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।
  5. उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद यूथ एम्पावरमेंट स्कीम के तहत साल 2023-24 में टेबलेट्स और स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यूपी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्टार्ट अप पॉलिसी के लिए 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  6. वित्त मंत्री ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS का निर्माण जारी है। साल 2023-24 में इसके लिए 1306 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए 100 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
  7. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2023-24 में कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 585 करोड़ रुपये, आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 465 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
  8. उन्होंने बताया कि आने वाले सालों में राज्य में 5 इंटरनेशनल और 16 घरेलू हवाई अड्डे संचालित होंगे। इसके बाद राज्य में कुल 21 हवाई अड्डे संचालित हो जाएंगे।
  9. वित्त मंत्री ने बताया कि योगी सरकार में राज्य में 4 एयरपोर्ट्स का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस समय राज्य में 6 हवाई अड्डों (अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, सोनभद्र) का निर्माण कार्य चल रहा है। अयोध्या और जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स का निर्माण कार्य जारी है। जल्द ही राज्य में संचालित इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या बढ़कर 5 होने वाली है। सरकार ने जेवर में रनवे की संख्या 2 से बढ़ाकर 5 होने वाली है।
  10. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में होने वाले इजाफे को देखते हुए शहर तक पहुंचने वाले तीन मार्गों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।