दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आज 27वां दिन हैं। अब तक संगम में करीब 40 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। आज कुंभ में स्नान करने के लिए राजस्थान विधानसभा के सभी विधायक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जा रहे हैं। बीते शुक्रवार को कुंभ में डुबकी लगाने वालों में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल थे। उनके अलावा फिल्म अभिनेता राजकुमार राव, संजय मिश्रा और अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी डुबकी लगाई थी।
कुंभ में कौन-कौन लगा चुका है डुबकी?
महाकुंभ में अभी तक संगम में स्नान करने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) शामिल हैं। इनके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी समेत कई लोग शामिल हैं। आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भी महाकुंभ आकर संगम स्नान करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। बीते 5 फरवरी को यहां मतदान हुआ था। यहां सपा की ओर से अजीत प्रसाद जबकि भाजपा की ओर से चंद्रभानु पासवान चुनाव लड़े हैं।
मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है, “मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अहंकार के टूटने का प्रतीक हैं। समाजवादी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से हार को प्यार से स्वीकार करना चाहिए।”
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 6217 वोट से आगे चल रहे हैं।
मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी और मिल्कीपुर में भी बीजेपी जीत रही है।”
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है, ”बीजेपी ने बेईमानी में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बीजेपी यह चुनाव हारेगी और सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद जीतकर इतिहास रचेंगे।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने संगम में डुबकी लगाई है, उन्होंने कहा है कि, “मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम तट पर परिवार के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान किया, पूजा की और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की। मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं।
अयोध्या के एसएसपी राज करण नैय्यर ने मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा है, “बाहरी और भीतरी दोनों हिस्सों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। हमने राजनीतिक दलों के साथ समन्वय किया है और मतगणना केंद्र तक उनके सुचारू आवागमन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी हैं।”
मिल्कीपुर उपचुनाव के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है।
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा है, “मतगणना की तैयारियां पूरी हैं। पहले स्ट्रॉन्ग रूम खोले जाएंगे, सुरक्षा पूरी है और अर्धसैनिक बलों को 24/7 तैनात किया गया है।
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यहां से सपा के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभान पासवान चुनावी मैदान में थे।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा है, ‘ दिल्ली में पूर्ण बहुमत बीजेपी की सरकार बनेगी। पूरे देश को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है।’ उन्होंने आगे कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा की पहल पर राजस्थान के सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक आज महाकुंभ में जा रहे हैं। यह सीएम की एक अच्छी पहल है और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: महाकुंभ में शुक्रवार को अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता, अभिनेता संजय मिश्रा और फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों ने संगम में डुबकी लगाई। राजकुमार राव ने महाकुंभ को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह और उनकी पत्नी पत्रलेखा मां गंगा के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं।
राजकुमार राव ने कहा, “मैं संगम में डुबकी लगाकर दिव्य अनुभूति कर रहा हूं। हम पिछले कुंभ में भी आए थे। पत्रलेखा और मैं मां गंगा के प्रति समर्पित हैं।” फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता ने कहा, “मैं वर्षों से कुंभ में आना चाहती थी। यह एक अनोखा अनुभव है। आखिरकार, आज मैंने डुबकी लगा ली। यहां का माहौल अविश्वसनीय है। मैंने अपने जीवन में इससे बड़ा जनसमूह कभी नहीं देखा।”
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर दलितों और आदिवासियों को निशाना बनाने का शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि पीडीए समुदाय (पिछड़ा वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक) 2027 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर कर देगा। अखिलेश ने नोएडा में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा मतदाताओं को दबाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान द्वारा दिए अधिकारों को छीन रही है।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में सम्राट हर्षवर्धन की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने बौद्ध महाकुंभ यात्रा के समापन अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं के समक्ष यह बात कही। इन्द्रेश कुमार ने कहा, ‘‘सम्राट हर्षवर्धन महादानवीर थे। वह प्रत्येक कुंभ में आकर अन्नदान एवं वस्त्रदान करते थे। सम्राट हर्षवर्धन हिंदू थे। विश्व को करुणा एवं मैत्री का संदेश देने के लिए उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया था। संपूर्ण समाज उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखता है इसलिए प्रयागराज में उनकी भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी।’’
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जनसंख्या असंतुलन पर एम्स और अन्य संस्थानों के अध्ययनों का हवाला देते हुए शुक्रवार को युवाओं से दो या तीन बच्चे पैदा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने महाकुंभ नगर में विहिप शिविर में शुक्रवार से शुरू हुई तीन दिवसीय केंद्रीय प्रन्यासी (शासी) मंडल की बैठक के बाद कहा कि एम्स और अन्य संस्थानों ने अध्ययन में पाया है कि परिवार में अगर दो या तीन बच्चे होते हैं तो तभी बच्चों के विकास की अच्छी संभावना होती है और अकेला बच्चा विकास नहीं कर पाता।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: बरेली जिले में किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार को पतंग की डोर (मांझा) बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे पतंग की डोर बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान (45) और मजदूर फैजान (25) की मौके पर ही मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक खड़ी बस से प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के जा टकराने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य जख्मी हो गये।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि सनातन संस्कृति की मूल भावना एकात्मता है, जहां सारे भेद समाप्त हो जाते हैं। खान ने संगम स्नान के बाद पत्रकारों से कहा, “हमें हमेशा यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि सनातन संस्कृति की मूल भावना एकात्मता है जहां सारे भेद समाप्त हो जाते हैं।”
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने वनों की अवैध कटाई में शामिल एक वन रक्षक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वन विभाग ने भी गिरफ्तार रक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) टीम द्वारा तुलसीपुर के सिरिया नाले के पास स्कॉर्पियो पर लदे लकड़ी के चार बड़े टुकड़े तथा पिकप वाहन पर लदे सात बड़े खैर की लकड़ी के टुकड़े बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि तुलसीपुर के वन रक्षक विद्यासागर ने तुलसीपुर थाने में दर्ज कराई थी।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: लोकसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की अदालत में दायर मुकदमे पर सुनवाई शुक्रवार को वकीलों की हड़ताल के कारण टल गई। याचिकाकर्ता राम खेलावन के अधिवक्ता जय प्रकाश ने बताया कि आज (शुक्रवार को) इस मामले में दूसरे गवाह की गवाही होनी थी लेकिन वकीलों के हड़ताल होने के कारण सुनवाई टल गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पंचुर में भतीजी की शादी में शामिल हुए। हालांकि, योगी की मौजूदगी में हुए विवाह समारोह से मीडिया को दूर रखा गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी समारोह में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की।
महाकुंभ में स्नान करने के लिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पहुंचे हैं।
महाकुंभ में स्नान करने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव पहुंचे हैं।
अभिनेता संजय मिश्रा महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो यहां दो-तीन दिन रुकेंगे।
महाकुंभ में गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने संगम घाट पर पवित्र डुबकी लगाई।
अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पास व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच विवाद का मामला सामने आया है। हनुमानगढ़ी में दर्शनार्थियों को प्रसाद देने को लेकर ये विवाद शुरू था।
प्रयागराज की यातायात व्यवस्था को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा है कि शहर का ट्रैफिक मैनिजमेंट फेल है। इसके साथ ही शहर में जगह-जगह पर लगे बैरिकेडिंग पर भी कोर्ट ने सवाल उठाए।
महाकुंभ की वजह से प्रयागराज में लगे बैरिकेंडिग सिस्टम से इलाहाबाद हाईकोर्ट नाराज है।
महाकुंभ में तैनात एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।