योगी सरकार के बुलडोजर का प्रभाव भाजपा नेताओं पर भी दिखने लगा है। हाल ही में बलिया जिले में एक गांव में बुलडोजर चलाए जाने से नाराज होकर स्थानीय भाजपा विधायक तहसीलदार को ही धमकाने पहुंच गईं। बांसडीह से भाजपा की महिला विधायक केतकी सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को तहसील जला देने की धमकी दी हैं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक के साथ उनका सहयोगी भी तहसील जलाने की धमकी दे रहा है।
घटना के मुताबिक वायरल वीडियो में भाजपा विधायक तहसीलदार से कह रही हैं कि आपने मेरा सम्मान नहीं रखा। आप बुलडोजर की ताकत दिखा रहे हैं। कहाकि “मैने आपसे एक छोटी सी बात कही, आपने उसका सम्मान क्यों नहीं रखा। सम्मान नहीं रखा बुलडोजर लेकर चले आए। यही सम्मान तो मेरे लोग भी लौटाएंगे। आपके पास बुलडोजर की ताकत थी, आप बुलडोजर लेकर चले आए। हमारे पास जनता की ताकत है। आप घर गिरा देते तब तो मैं खुद आपके तहसील में आग लगा देती।
वीडियो में विधायक केतकी सिंह के समर्थक पूर्व प्रधान को भी गाली और धमकी देते हुए सुना जा सकता है। वह तहसीलदार को धमकाते हुए कह रहा है कि “एक बार विधायक जी ने जो कह दिया उसे आपको मानना पड़ेगा नहीं तो आपकी तहसील में आग लगा देंगे हम लोग।” इसके बाद समर्थक गंदी गालियां भी दे रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर भाजपा विधायक केतकी सिंह का कहना है कि “एक गांव में सरकारी खाली जमीन थी, जिसमें मेरे पास आए हुए फरियादियों के परदादा ने जानकारी के अभाव में घर बना लिया था। छप्पर टूट जाने की वजह से वो दोबारा बनवा रहे थे, तभी कुछ अधिकारी बिना सूचना के घर को गिराने बुलडोज़र लेकर पहुंच गए। बुलडोज़र से घर का कुछ हिस्सा टूट गया। योगी जी का कहना है कि किसी गरीब के घर पर बुलडोज़र नहीं चलेगा, जब तक आपके पास कोई उचित कारण न हो।”
यूपी में अवैध मकानों, दुकानों और अन्य कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर तेजी से चल रहा है। सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कराए जाने पर योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।