दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिम बंगाल से लेकर पंजाब तक फैले भीषण प्रदूषण के बीच नेताओं के बयान भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बीजेपी नेता ने पराली जलाने को प्राकृतिक व्यवस्था बताया था, अब एक और नेता का बयान सामने आया है। इन्होंने तो भारत में फैले प्रदूषण के लिए पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। यह बयान यूपी बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने दिया है।

‘बीजेपी के कृष्ण-अर्जुन निकालेंगे रास्ता’: शारदा ने कहा, ‘पाकिस्तान ने कोई जहरीली हवा या गैस छोड़ी है जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर के आसपास जहरीली धुंध छाई हुई है। जल्दी ही देश के कृष्ण-अर्जुन यानी पीएम मोदी और अमित शाह इसका रास्ता निकाल लेंगे।’ बता दें कि इससे योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना और सुनील भराला प्रदूषण कम करने के लिए इंद्र देव और भगवान को खुश करने की सलाह दे चुके हैं। भराला ने कहा, ‘पराली जलाना तो किसानों की प्राकृतिक व्यवस्था है। प्रदूषण कम करना है तो सरकार को यज्ञ करना चाहिए।’

Hindi News Today, 05 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित यूपी के शहरः गौरतलब है कि प्रदूषण के लिए बदनाम दिल्ली देश के शीर्ष 10 शहरों में शुमार नहीं है। यूपी के आठ शहर सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष 10 में हैं। इनमें बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद और राजधानी लखनऊ भी शामिल हैं। दरअसल हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने से उठा धुआं दिल्ली-एनसीआर के आसमान में जम गया था, जिसके चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स 1600 के लगभग चला गया था।

प्रदूषण पर एनजीटी भी सख्तः प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन भी लागू किया गया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में दिल्ली सरकार से जवाब तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि डीजल वाहनों पर प्रतिबंध तक ठीक है लेकिन अब ऑड-ईवन को लेकर क्या तर्क है? इधर एनजीटी भी प्रदूषण को लेकर सख्त हो गई है।