UP News: यूपी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने हिंसक जिहाद के माध्यम से भारत में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिराने और शरिया कानून लागू करने की साजिश रचने के आरोप में राज्य भर की अलग-अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का इरादा अपनी योजना के तहत एक मुजाहिदीन आर्मी बनाने और हथियार खरीदने का भी था। गिरफ्तार किए गए लोगों में सुल्तानपुर का रहने वाला अकमल रजा, सोनभद्र निवासी सफील सलमानी उर्फ ​​अली रजवी, कानपुर का मोहम्मद तौसीफ और रामपुर का रहने वाला कासिम अली शामिल हैं।

एटीएस ने दावा किया कि उनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि राज्य के अलग-अलग जिलों के लोग पाकिस्तान के चरमपंथी संगठनों से प्रभावित होकर हिंसक जिहाद के माध्यम से भारत में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने और हथियारों के बल पर शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढे़ं: संभल में स्थापित होगी ATS यूनिट

अलग-अलग जगहों पर कर रहे थे बैठकें

अधिकारियों ने बताया कि वे अलग-अलग जगहों पर बैठकें कर रहे थे और सोशल मीडिया ग्रुप में एक्टिव थे। आरोप है कि वे ऑडियो चैट और वीडियो भेजकर लोगों को भड़का रहे थे और आतंकी गतिविधियों के लिए हथियार और अन्य सामग्री खरीदने के लिए पैसे जुटा रहे थे। उन्होंने बताया कि इन समूहों ने भविष्य में गैर-मुस्लिम धार्मिक नेताओं की टारगेट किलिंग को अंजाम देने की भी योजना बनाई थी। इस संबंध में एटीएस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

खुद का आतंकवादी समूह बनाने की दिशा में काम कर रहे थे

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे मुसलमानों पर हुए कथित अत्याचारों का बदला लेने के लिए गैर-मुसलमानों के खिलाफ जिहाद छेड़ने की योजना बना रहे थे। इसके लिए वे समान विचारधारा वाले लोगों को कट्टरपंथी बनाकर उनकी भर्ती कर रहे थे और उन्होंने कई टारगेटों की पहचान की थी। अधिकारियों ने दावा किया कि आरोपी हिंसक जिहादी साहित्य इकट्ठा करने, लिखने और वितरित करने में शामिल थे और इन गतिविधियों के लिए अपना खुद का आतंकवादी समूह बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।

ये भी पढे़ं: रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के लिए बनाते थे फर्जी आधार कार्ड