यूपी एटीएस की आगरा यूनिट को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने आगरा के पड़ोसी जिले फिरोजाबाद के हजरतपुर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करने वाले रविंद्र कुमार नाम के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। रविंद्र पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी हैंडलर को हजरतपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी संवेदनशील डिटेल दी है।
यूपी एटीएस के ADG नीलाब्जा चौधरी मीडिया से बातचीत में बताया कि एटीएस यूपी और उनकी सहयोगी एजेंसियों को सूचना मिली थी कि रविंद्र कुमार नाम का एक व्यक्ति अपने पाकिस्तानी ISI हैंडलर के साथ विभिन्न गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था।
उन्होंने आगे बताया, “इस पर काम करते हुए हमारी आगरा यूनिट ने रविंद्र कुमार से प्रारंभिक पूछताछ की और उसे आगे पूछताछ के लिए ATS मुख्यालय बुलाया गया, जहां यह साबित हो गया कि उसने नेहा नाम की एक हैंडलर के जरिए से बहुत संवेदनशील जानकारी साझा की थी।”
चार्जमैन के पद पर काम कर रहा है रविंद्र कुमार
उन्होंने बताया कि यह ISI मॉडल लंबे समय से काम कर रहा था। ये लोगों को फंसाते हैं और उनसे जानकारी हासिल करते हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है। UP ATS ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि रविंद्र कुमार हजरतपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर काम कर रहा है। वह फेसबुक पर दोस्ती बनी एक पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील व गोपनीय जानकारियां भेजता था।
रविंद्र ने पूछताछ में यूपी एटीएस को बताया कि वह साल 2006 से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहा है और साल 2009 से वो चार्जमैन के पद पर नियुक्त है। पिछले साल 2024 में जून-जुलाई में उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए नेहा शर्मा (पाकिस्तानी एजेंट / हैंडलर) नाम की लड़की से हुई। वह उससे अक्सर चैटिंग करता था। इसी दौरान उसकी नेहा से प्यार मोहब्बत की बातें होने लगीं और मालामाल होने के लालच में वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी एजेंट को भेज देता था। रविंद्र ने बताया कि वो अक्सर चैट डिलीट कर देता था लेकिन कई गोपनीय दस्तावेज उसके फोन में रह गए।
मामी संग गायब हुआ भांजा तो शख्स ने बहन को दी ‘खौफनाक सजा’, कमरे का नजारा बता रहा बहुत कुछ गलत हुआ था