उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गरमा-गरम बहस हुई। विपक्ष ने विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना पर भी टिप्पणी कर दी। इसके बाद सतीश महाना नाराज हो गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस पूरी विधानसभा में मुझसे कमजोर आदमी कोई नहीं है। इतना कहते ही सतीश महाना भावुक हो गए।
पल्लवी पटेल ने महाना पर पक्षपात का लगाया था आरोप
बता दें कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर सिराथू से जीतीं विधायक पल्लवी पटेल ने योगी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी मुद्दे को विधानसभा में उठाना चाहती थी। उन्होंने पहले सोमवार को समय मांगा। जब उन्हें समय नहीं मिला तो धरने पर बैठ गईं। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका धरना रात को खत्म करवाया। फिर मंगलवार को भी उन्होंने समय मांगा और उन्हें समय नहीं मिला।
सतीश महाना ने कहा कि वह विधानसभा संचालन नियमावली के नियमों के तहत ही सदन की कार्यवाही जारी रखेंगे। अगर नियम के तहत पल्लवी पटेल पहले नोटिस देती है, तो उन्हें बोलने का मौका मिलेगा। पल्लवी पटेल ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद स्पीकर पर आरोप लगाया था और कहा था कि दूसरों के घोटाले पर छाती पीटने वाले अपने घोटालों पर बात कर सके।
पल्लवी पटेल की इस बात का विरोध रायबरेली की ऊंचाहार से सपा के बागी विधायक मनोज पांडे और आजमगढ़ की अतरौलिया से सपा विधायक संग्राम यादव ने विरोध किया। दोनों ने कहा कि इससे आसान की गरिमा का अपमान हुआ है।
मेरे से कमजोर आदमी पूरे विधानसभा में कोई नहीं होगा- सतीश महाना
दोनों विधायकों की बात पर सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा नियमावली से ही चलेगी। उन्होंने कहा, “मेरे ऊपर कोई बोले। मैं तो साधारण परिवार से आता हूं। मेरे पास कोई वोट बैंक का आधार भी नहीं है। यहां पर 403 लोग हैं। किसी के पास किसी जाति का आधार है तो किसी के पास व्यक्तिगत आधार है, लेकिन मैं जिस जाति से आता हूं उसका मेरे क्षेत्र में 1000 वोट भी नहीं है। मुझे सभी जातियों का समर्थन मिला है और उसके बाद मैं यहां पर बैठा हूं। मैं यहां सतीश महाना नहीं हूं। अध्यक्ष पीठ की गरिमा बना कर रखना मेरी जवाबदेही है। पक्ष और प्रतिपक्ष का अपना-अपना एजेंडा होता है और जो जितनी कड़वी बात करना चाहे, कर सकता है। लेकिन अभद्र भाषा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जा सकती। मेरे से कमजोर आदमी पूरे विधानसभा में कोई नहीं होगा। हर किसी का कोई ना कोई बेस है लेकिन मेरा कोई बेस नहीं है।” पढ़ें यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने की दंगों पर बात