उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में छठे चरण छठे चरण का मतदान गुरुवार (3 मार्च) को संपन्न हो गया। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 53.31 मतदान हुआ। अंबेडकर नगर जिले में 58.68, बलिया में 51.74, बलरामपुर में 48.41, बस्ती में 54.07, देवरिया में 51.51, गोरखपुर में 53.86, कुशीनगर में 55.01, महराजगंज में 57.48, संतकबीर नगर में 51.14, सिद्धार्थनगर में 49.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
बलरामपुर सदर सीट के पोलिंग बूथ पर हंगामा
गुरुवार को मतदान के बीच बलरामपुर सदर सीट पर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बलरामपुर सदर से बीजेपी के प्रत्याशी पलटू राम शिवपुर महंत ने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर सपा कार्यकर्ताओं को धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
हर्रैया सीट के बूथ नंबर 436 पर 80 प्रतिशत वोटिंग
यूपी चुनाव में छठे चरण के मतदान के दौरान बस्ती की हर्रैया सीट के बूथ नंबर 436 में शाम पांच बजे तक 80 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बूथ पर मतदाता जिम्मेदारी के साथ वोटिंग के अधिकार का प्रयोग करते हैं। 2012 में इस बूथ पर जिले में सर्वाधिक 92 प्रतिशत मतदान हुआ था।
गोरखपुर ग्रामीण सीट के बूथ पर खराब हुई ईवीएम
छठे चरण के मतदान में गोरखपुर ग्रामीण सीट पर ईवीएम खराब होने से मतदान में बाधा आई। यहां के बूथ नंबर 305 पर दो घंटे के करीब ईवीएम खराब रही। इस वजह से मतदान के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा। सपा ने आरोप लगाया कि कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा 332 के बूथ नंबर 352 पर करीब एक घंटा ईवीएम मशीन खराब रही। इसके अलावा सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा 303 की बूथ संख्या 257 पर भी ईवीएम खराब होने की खबर आई। सपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग को सूचित भी कराया। सिद्धार्थनगर जिले की ही बांसी विधानसभा 304 के बूथ नंबर 96 पर भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। वहीं, बस्ती की सदर विधानसभा 310 के बूथ नंबर 1 पर भी 3 घंटे तक ईवीएम खराब होने सूचना मिली। अंबेडकर नगर की आलापुर विधानसभा 279 के बूथ नंबर 71 पर भी ईवीएम खराब होने की खबर आई। जलालपुर के मिर्जा गालिब इंटर कालेज के मतदान केंद्र की बूथ संख्या 256 पर भी ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान में बाधा पैदा हुई।
वोट डालने के बाद ही बुजुर्ग ने तोड़ा दम
छठे चरण के मतदान के दौरान एक अप्रिय घटना भी हुई। बस्ती की रुधौली विधानसभा सीट के अमरौली सुमाली क्षेत्र में वोट देने के बाद एक बुजुर्ग ने मतदान केंद्र के पास ही दम तोड़ दिया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
प्रधान पर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग का दबाव डालने का आरोप
सपा ने आरोप लगाया कि बलिया की बेल्थरा रोड विधानसभा 357 की बूथ संख्या 358 पर गांव के प्रधान ने बूथ के भीतर बैठ भाजपा के समर्थन में वोटिंग का दबाव बनाया। सपा ने इस बारे में चुनाव आयोग से अपील भी की।
मंत्री ने लाइन में लगकर डाला वोट
छठे चरण के मतदान के दौरान सिद्धार्थनगर में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और बांसी बीजेपी प्रत्याशी जय प्रताप सिंह ने नरकटहा में मतदान किया। उन्होंने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और परिवार के साथ वोट डाला। सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से उम्मीदवार माता प्रसाद पांडे ने भी छठे चरण के दौरान वोट डाला। उन्होंने अपने गांव पिरैला में मतदान किया।
चिंता यादव का नाम वोटर लिस्ट से गायब
सांसद विजय दुबे ने पत्नी रंजना दुबे और बेटे शशांक दुबे के साथ पैतृक गांव मठिया में वाट डाला। वहीं, गोरखपुर की जंगल अगही ग्राम सभा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व दो बार की सपा कैंडिडेंट चिंता यादव का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। इस वजह से बूथ पर जमकर हंगामा हुआ।
UP Election Phase 6 Updates: छठे चरण के दौरान अंबेडकर नगर जिले में 58.68, और महराजगंज में 57.48 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच तक इन दोनों जिलों का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा।
छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर गुरुवार (3 मार्च 2022) को शाम पांच बजे तक 53.31 मतदान हुआ। अंबेडकर नगर जिले में 58.68, बलिया में 51.74, बलरामपुर में 48.41, बस्ती में 54.07, देवरिया में 51.51, गोरखपुर में 53.86, कुशीनगर में 55.01, महराजगंज में 57.48, संतकबीर नगर में 51.14, सिद्धार्थनगर में 49.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
गोरखपुर के कपिलवस्तु में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। गुरुवार को यहां के लोगों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने की वजह से वोटिंग का बहिष्कार कर विरोध दर्ज कराया। इसके अलावा बलिया में एक जगह पर मतदान का बहिष्कार किया गया है।
रुद्रपुर - 46.21 प्रतिशत
देवरिया - 43.14 प्रतिशत
पथरदेवा - 47.66 प्रतिशत
रामपुर कारखाना - 46.64 प्रतिशत
भटपर रानी - 46.48 प्रतिशत
सलेमपुर - 45.34 प्रतिशत
बरहज - 42 प्रतिशत
अकबरपुर - 54 प्रतिशत
कटेहरी - 51 प्रतिशत
जलालपुर - 54 प्रतिशत
टांडा - 51 प्रतिशत
अल्लापुर - 52 प्रतिशत
शोहरतगढ़ - 42.1 प्रतिशत
कपिलवस्तु - 51.78 प्रतिशत
बांसी - 42.15 प्रतिशत
इटवा - 45.4 प्रतिशत
डुमरियागंज - 45.2 प्रतिशत
यूपी चुनाव के छठे चरण के मतदान में 3 बजे तक 46.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकर नगर में हुआ है, जहां पर 52.40 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार से बलिया में 46.48 प्रतिशत मतदान हुआ। बलरामपुर में 42.47 प्रतिशत वोटिंग हुई। देवरिया में 45.35 प्रतिशत मतदान हुआ, गोरखपुर में 46.44 प्रतिशत वोटिंग हुई। कुशीनगर में 48.49 प्रतिशत, महाराजगंज में 47.54 प्रतिशत, संत कबीर नगर में 47.64, सिद्धार्थ नगर में 45.33 प्रतिशत मतदान हुआ।
चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये घोर परिवारवादी अभी भी कुछ नेताओं और माफिया से गठबंधन की पुरानी राजनीति में ही अटके पड़े हैं। हमारा गठबंधन जनता से होता है, ये गठबंधन पक्का होता है, दूर-दूर तक पहुंचने वाला होता है।
चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार ही है जो महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है। वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों में याद आते थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, कहा- यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या जरूरी है? अगर आपके पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो आपको तो पहले से ही पता था कि युद्ध होने वाला है तब ही आप भारतीय छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए?
आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, अखिलेश सरकार में गुंडे, माफिया आजमगढ़ में खुली जीप में एके-47 लेकर घूमते थे। आजमगढ़ से जाकर अहमदाबाद में बम धमाके करते थे। आज किसी की हिम्मत नहीं है।
वाराणसी में सपा के समर्थन में रैली करने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "जब मैं हवाई अड्डे से घाट जा रही थी, मैंने देखा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता-जिनके दिमाग में गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं है- मेरे वाहन को रोक रहे हैं। उन्होंने मेरी कार को लाठियों से मारा और मुझे वापस जाने के लिए कहा। तब मुझे एहसास हुआ कि इनको जाना है। उनकी (भाजपा) हार नजदीक है।"
वाराणसी में सपा के समर्थन में रैली करने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा, "भाजपा के लोग पहले कहते थे कि हम अच्छे दिन ले आएंगे। अच्छे दिन के नाम पर रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं। अच्छे दिन के नाम पर नोट बंदी कर दी।"
राज्य के मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। जय प्रताप सिंह ने कहा, "हम 300 से ज़्यादा सीटें लाएंगे।"
मऊ में गृह मंत्री अमित शाह ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, "अखिलेश बाबू आपके समय में मऊ में 7 महीने तक कर्फ्यू रहा था, यहां दंगे होते थे। 5 साल में किसी की एक भी दंगा करने की हिम्मत हुई है क्या? एक बार जीता दो, पांच साल तो क्या 10 साल तक किसी की दंगा करने की हिम्मत नहीं होगी।"
वाराणसी में अखिलेश यादव ने कहा, SP की सरकार बनेगी तो फौज, पुलिस में भर्ती निकालेंगे। 11 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा। शिक्षा मित्र, पुरानी भर्ती, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सभी को समाजवादी पार्टी से उम्मीद है। हमारी सरकार आने के बाद हम इनके पक्ष में फैसला लेकर काम करेंगे।
पीएम मोदी ने जौनपुर की रैली में कहा कि घोर परिवारवादियों ने जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार का कहर भुगतने के लिए छोड़ दिया था, वहां आज मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क तैयार हो रहा है। हमने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर फीस घटाकर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर करने का बड़ा फैसला किया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि जनता के कहने पर उन्होंने सपा अध्यक्ष और अपने भतीजे अखिलेश यादव से हाथ मिलाया है। शिवपाल ने यहां सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, "जब हम उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले थे, उस समय आपने हमसे एक ही मांग की थी कि चाचा भतीजे एक हो जाओ तभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस प्रदेश से हट सकती है। आपकी बात को मान कर हम और अखिलेश एक हो गए हैं। अब आपको निर्णय लेना है।" उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, "10 मार्च को इस प्रदेश से भाजपा का सफाया आपको करना है। यह काम आपके वोट से होना है। हम आप से पूछना चाहते हैं कि बनारस की सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे या नहीं।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से सरकार चुनने में सही निर्णय लेने की अपील करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अगर इस घड़ी में चूक हुई तो पांच साल की मेहनत पर “पानी फिर जाएगा”। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 249 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे ही बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले मतदाता भी बने।
मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में योगी ने जनता से सरकार चुनने में सही निर्णय करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मेरी सरकार ने महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, गरीबों और समाज के सभी वर्गों के लिए अभूतपूर्व कार्य करने का प्रयास किया है। आज निर्णय की घड़ी है कि हम कैसी सरकार चाहते हैं। माफियाओं, दंगाइयों का साथ देने वाले लोगों की सरकार या फिर ऐसी सरकार जिसने सुरक्षा, विकास, रोजगार व सुशासन की गारंटी दी है। निर्णय की इस घड़ी में हम चूके तो पांच वर्ष की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।”
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक, छठे चरण के तहत मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। इस फेज में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

इस चरण में सीएम योगी गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।
शुक्ला के अनुसार, इस चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस फेज में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत राज्य के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जारी मतदान के बीच प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!’’
छठे चरण के तहत मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा।
इस चरण में योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर सदर), राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान के बाद जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता का एक वोट प्रदेश की दशा और दिशा तय करेगा। बकौल योगी, "कमल का बटन दबाएं, भाजपा को जिताएं।" इस बीच, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। उन्होंने कहा- आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें।
किसान नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में लोगों से ट्रैक्टर से आने और मतगणना केंद्रों के पास शिविर लगाने का आग्रह किया। टिकैत ने बुधवार को दावा किया था कि इन केंद्रों पर “अनियमितताएं” हो सकती हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
किसान नेता टिकैत ने बागपत के बड़ौत में संवाददाताओं से कहा था, "जिला पंचायत चुनाव में जो किया गया था, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले मतगणना केंद्रों पर पहुंचें और मतगणना स्थलों पर ट्रैक्टर के साथ शिविर लगाएं।"
उन्होंने लोगों से एक दिन पहले बिस्तर के साथ पहुंचने के लिए कहा क्योंकि उन्हें 10 मार्च को वहां जाने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि पिछले साल राज्य में हुए जिला पंचायत चुनावों के दौरान विपक्षी दलों ने बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया था।
छठे चरण में गोरखपुर सदर सीट से लड़ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, फाजिलनगर सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य, कटेहरी सीट पर लालजी वर्मा, अकबरपुर सीट पर रामचल राजभर, बांसी सीट पर योगी कैबिनेट के मंत्री जय प्रताप सिंह, इटवा सीट पर यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, तमकुहीराज सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पथरदेवा सीट पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खजनी सीट पर श्रीराम चौहान, रुद्रपुर सीट पर राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। अब 7 मार्च को यूपी में 7वें चरण का मतदान होगा, जिसमें 9 जिलों की सीटों पर वोटिंग होगी। इन जिलों के नाम हैं- आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र।