UP Election: पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि काशी की सेवा करते करते अगर मेरी मृत्यु लिखी होगी तो इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या होगा। उन घोर परिवारवादियों को मालूम नहीं है कि यह जिंदा शहर बनारस है। यह बनारस मुक्ति के रास्ते खोलता है। बनारस विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है वह देश के लिए गरीबी और अपराध से मुक्ति के रास्ते भी खोलेगा। यही मार्ग परिवारवाद में जकड़े भारत के लोकतंत्र को भी मुक्ति देगा।
पीएम मोदी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भाजपा द्वारा आयोजित ‘बूथ विजय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पूर्व में दिए गए एक बयान का जिक्र किया। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं। मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया। उन लोगों ने तो मेरे मन की मुराद पूरी कर दी। इसका मतलब यह कि मेरी मृत्यु तक ना काशी के लोग मुझे छोड़ेंगे और ना ही काशी मुझे छोड़ेगी।
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के लंबे दौरे के बारे में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि प्रधानमंत्री वहां दो-तीन महीने रहें। अच्छी बात है। वह जगह रहने वाली है। आखिरी समय पर वहीं रहा जाता है, बनारस में।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में लगभग 55 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अमेठी में 55.86 प्रतिशत, बहराइच में 54.60, बाराबंकी में 54.65, चित्रकूट में 59.64, गोंडा में 54.98, कौशाम्बी में 57.01, प्रतापगढ़ में 52.65, प्रयागराज में 53.19, रायबरेली में 56.60, श्रावस्ती में 57.24 और सुलतानपुर में 55.38 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पांचवे चरण में 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं।
उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को दावा किया कि ‘हाथी’ (बसपा का चुनाव चिन्ह) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नींद उड़ाए हुए है, क्योंकि वह अपने हर भाषण में हाथी का जिक्र करते हैं। उन्होंने लोगों से आदित्यनाथ को उनके ‘मठ’ में वापस भेजने का आह्वान किया तथा भाजपा पर कानून-व्यवस्था के नाम पर केवल मुस्लिम माफिया को देखने और गैर-मुस्लिम माफिया की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
UP Election Phase 5 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान से जुड़े यहां पाएं पल-पल के ताजा अपडेट्स
78 वर्षीय वृद्धा ने चलने फिरने में असमर्थ होने के बावजूद एंबुलेंस से मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भूरी पाठक के पुत्र देवराज पाठक ने बताया कि बताया कि चलने फिरने में असमर्थ होने पर भी मां ने मतदान की जिद की और एंबुलेंस से जाकर मतदान किया। पाठक ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां से इस बार मतदान टालने का अनुरोध किया तो उनकी मां ने कहा कि एक वोट से वाजपेयी जी की सरकार गिर गई थी, इसलिए एक-एक वोट का महत्व है और वह जरूर मतदान करेंगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कि हमारे पीएम को किसी देश के राष्ट्रपति को खांसी आने की जानकारी मिल जाती है लेकिन उन्होंने परेशानहाल करोड़ों किसानों की सुध नहीं ली। बलरामपुर में उन्होंने कहा कि जब नेता की यह मानसिकता हो जाती है कि जनता उसका नमक खा रही है, तब उस राज्य और देश का क्या होता है। नेता देश के लोगों के नमक पर पलता है और लोग उसे सत्ता उधार में देते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ऐसे समय देश का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया जब कदम उठाए जाने की जरूरत है। गांधी ने ट्वीट किया कि हमारे देश को कदम उठाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री केवल ध्यान भटकाते हैं। गांधी बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और मूल्य वृद्धि के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मोदी की आलोचना करते रहे हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि जो गुंडे अखिलेश सरकार में खिलखिलाते थे, वे योगी सरकार में जेलों में बिलबिला रहे हैं। मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ववर्ती सपा सरकार के दिनों की याद दिलाते हुए जनता को बचने की सलाह दी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सत्ता के लिए दोनों ने निर्दोषों का खून बहाने वालों से हाथ मिला लिया है। जनता तो ऐसे खूनी हाथों को त्याग देना चाहिए। कुशीनगर में ईरानी ने कहा- प्रियंका ने नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जिसने पाकिस्तान की सेना के सेनापति को गले लगाया और इमरान खान को अपना भाई बताया। जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस एक ऐसे आदमी का संरक्षण कर रही है जिसके हाथ दाऊद इब्राहिम के साथ मिले हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से काशी में उनकी मृत्यु की कामना किए जाने पर उन्हें बहुत आनंद आया। वाराणसी में भाजपा के बूथ विजय सम्मेलन में मोदी ने कहा कि राजनीति में लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं। उन लोगों ने तो मेरे मन की मुराद पूरी कर दी। इसका मतलब यह कि मेरी मृत्यु तक ना काशी के लोग मुझे छोड़ेंगे और ना ही काशी मुझे छोड़ेगी।
गोंडा की कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह और उनके दो भाइयों समेत 12 लोगों के खिलाफ एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने शनिवार की रात यह मुकदमा दर्ज कराया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत और अपनी हार का अहसास होते ही सपा सहित कई विपक्षी नेताओं ने विदेश भागने की तैयारी कर ली है। महराजगंज में में योगी ने कहा कि बीजेपी राज्य में फिर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने के रास्ते पर बढ़ चली है।
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को बनारस पहुंचे। पहले जनता का अभिवादन करने के बाद वो विश्वनाथ धाम गए और भोलेनाथ की पूजा की। पीएम ने कहा कि उनका बनारस के लोगों के साथ एक ऐसा रिश्ता है जिसे बयां नहीं किया जा सकता है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर साइकिल की सवारी की तो फिर से उत्तर प्रदेश से बिजली गायब हो जाएगी। बलिया जिले में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पहले जब ताजिया-मुहर्रम होता था, तो उत्तर प्रदेश में बिजली आती थी लेकिन परशुराम जयंती, श्रीराम नवमी, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में बिजली गायब रहती थी।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और जी-23 के अगुवा गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबासर आजाद ने आज बीजेपी की सदस्यता ले ली। ध्यान रहे कि गांधी परिवार से गुलाम नबी के रिश्ते तल्ख चल रहे हैं। वो कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की आवाज उठा रहे हैं।
सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर ने आरोप लगाया है कि पूरा बनारस एयरपोर्ट बीजेपी के कब्जे में है। दरअसल एक टीवी पत्रकार ने उनसे सवाल किया था कि उनके आने में देर क्यों हुई। राजभर ने कहा कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है।
सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर ने आरोप लगाया है कि पूरा बनारस एयरपोर्ट बीजेपी के कब्जे में है। दरअसल एक टीवी पत्रकार ने उनसे सवाल किया था कि उनके आने में देर क्यों हुई। राजभर ने कहा कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है।
बालाकोट एयरस्ट्राइक के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का ये पराक्रम दिल्ली और यूपी में बैठे कुछ घोर परिवारवादियों को रत्ती भर भी पसंद नहीं आता है, ये लोग आज भी हमारी सेनाओं से सबूत मांगते हैं। ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने बाबा जी को वापस मठ में भेजने का फैसला कर लिया है। सीएम के गृह जिले गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव ने कहा- पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के तहत मतदान हो चुका है। आज पांचवें चरण में वोट पड़ रहा हैं। सभी ने फैसला कर लिया है कि बाबा जी यानि योगी आदित्यनाथ को वापस मठ में भेज देंगे।
बालाकोट एयरस्ट्राइक के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का ये पराक्रम दिल्ली और यूपी में बैठे कुछ घोर परिवारवादियों को रत्ती भर भी पसंद नहीं आता है, ये लोग आज भी हमारी सेनाओं से सबूत मांगते हैं... ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बस्ती में कहा कि यूपी को दंगामुक्त बनाये रखने के लिए, यूपी को गुंडा मुक्त बनाये रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए लोगों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है। पीएम ने कहा कि आज चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर देश अपने सपूत को याद कर रहा है। कल बालाकोट एयर स्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर देश ने अपनी वायुसेना के पराक्रम को भी याद किया, जब हमारे शूरवीरों ने देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में ही घुसकर मारा था।
देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव घोर परिवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है। इस चुनाव में परिवारवादियों के ख़िलाफ़ दलित, शोषित, वंचित सब के सब एकजुट हैं। सामान्य वर्ग ने भी उन्हें पटकनी देनी की ठान ली है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बलिया में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि 4 चरणों के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा ने 300 से ज़्यादा सीटों के साथ चार चरणों में हुए मतदान से प्रदेश में सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि कबीर जी घोर परिवारवादियों के लिए बहुत पहले कह गए थे। दुर्बल को न सताइए, जाकी मोटी हाय। गरीब की इसी हाय ने 2014 में इन्हें झटक दिया, 2017 में पटक दिया और 2019 में साफ कर दिया। अब 2022 में तो इन्हें अपनी ही सीट बचाने के लाले पड़ गए है।
प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले की खबर है। सपा नेताओं ने हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने मामला दर्ज कराया है।
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमेठी में सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ है। अमेठी के अलावा भी 11 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में उत्तरप्रदेश के कई शहरों के शामिल होने के बावजूद इस बार के चुनाव से साफ़ हवा और पानी का मुद्दा गायब है। भाजपा, सपा सहित सभी पार्टियों ने इस मुद्दे को ख़ास तवज्जो नहीं दिया है। हालांकि कुछ पार्टियों ने इन मुद्दों को अपने घोषणापत्र में जगह दी है लेकिन उनके चुनाव प्रचार अभियान से ये मुद्दे लगभग गायब हैं।
कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने बाराबंकी के एक बूथ पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी को लगता है कि वह कमजोर हो गई है और हार रही है। इसलिए वे प्रचार में प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तक ले आए हैं। वे कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग लालच में नहीं आएंगे। उन्होंने बीजेपी को हराने का फैसला किया है
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कुंडा विधायक राजा भैया पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। सपा नेताओं का आरोप है की कुंडा विधानसभा के कुछ बूथों पर राजा भैया की पार्टी के लोग मतदाताओं को धमका रहे हैं और फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं। इसलिए चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान ले।
अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में आज हो रहे मतदान में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 8.02% मतदान हुआ है। राज्य में सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद उन्हें ठीक कर दिया गया।
जनसत्ता लोकतांत्रिक दल (Jansatta Dal Loktantrik) के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ 'राजा भैया' इस चुनाव में कुंडा से ताल ठोंक रहे हैं। उन्होंने बेंती में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से कहा- अपने ही रिकॉर्ड तोड़ना एक चुनौती होती है...मैं अपना रिकॉर्ड तोड़ूंगा।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत रविवार को हो रहे मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता से बड़ी संख्या में लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।"
इस चरण में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित राज्य सरकार के कई मंत्री चुनाव मैदान में हैं। मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में संपन्न होना है। मतगणना 10 मार्च को होगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि 10 मार्च (नतीजों के दिन) को लोगों के आशीर्वाद से जिन अखिलेश यादव की साइकिल घमंड के आसमान में उड़ रही है, वह बंगाल की खाड़ी में जाकर धड़ाम हो जाएगी। पहले उनकी साइकिल सफैई में गिरेगी, फिर वह बंगाल की खाड़ी में जाकर धड़ाम होगी।
मौर्य ने इसके साथ ही उम्मीद जताई- मुझे लगता है कि सिराथू में कमल खिलेगा। लोग सिराथू के बेटे को बड़े वोटों के अंतर से जिताएंगे। बीजेपी सरकार यूपी के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इसलिए लोगों ने कमल खिलाने का मन बनाया है।
बता दें कि चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है। रविवार को 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा। इसके बाद अंतिम दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा। राज्य में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में प्रस्तावित है।
पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होना है। शुक्रवार शाम छह बजे इन 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है।