उत्तर प्रदेश के इलाबाद के कटघर स्थित एक अनाथालय के बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के बाद आधार कार्ड मिल गए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार एक समाजसेवी के सुझाव पर अनाथालय के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गुहार लगाई थी कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी उनका आधार कार्ड बनवाने की कृपा करें। इस पर लखनऊ से एक टीम मौके पर रवाना की गई और बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए। आधार कार्ड पाकर बच्चे काफी खुश हैं और सकारात्मक दिशा में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रयास करने की बात कर रहे हैं। बच्चों ने प्रधानमंत्री को बेहद भावनात्मक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें किसी ने सड़क से उठाकर अनाथालय पहुंचा दिया, जहां उनकी देखरेख हुई है, उन्हें उनके माता-पिता या किसी रिश्तेदार के बारे में जानकारी नहीं हैं, अगर सरकार के दखल से उनके आधार कार्ड बन जाएं तो तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार बच्चों को पत्र लिखने का सुझाव देने वाले समाजेवी राजीव मिश्र हैं जो कि बलिया से हैं और कभी-कभार बच्चों से मिलने आते हैं। राजीव मिश्र ने मीडिया से साझा किया कि एक दिन अनाथालय के अनुभव नाम के बच्चे ने उनसे अपनी समस्याओं की बात की थी। इस पर उन्होंने सभी बच्चों को प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बात कही। मामला मीडिया की सुर्खियों में भी आया।

राजीव मिश्र ने बताया कि लखनऊ से एक टीम आई थीं जो कि सभी बच्चों के आधार कार्ड बना गई। बच्चों का कहना है कि आधार कार्ड की मदद से उन्हें उनकी शिक्षा लिए सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। बता दें कि आधार कार्ड के लिए माता-पिता के नाम, पता आदि का विवरण देना जरूरी होता हा, ऐसे में अनाथ बच्चों के आधार कार्ड बनना बड़ी चुनौती समझा जा रहा था, लेकिन बच्चों के आग्रह पर सरकार का यह कदम सराहनीय रहा। उम्मीद की जा रही है कि अपनी यूनिक आईडी पाकर अनाथालय के बच्चे भविष्य में समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।