उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 18 जून को मानसून की पहली ही बारिश ने नाला-नाली एवं सफाई अभियान की पोल खोल दी। बता दें कि बारिश से सड़कों पर हुए जलभराव के चलते अलीगढ़ के रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास एक सिपाही दंपती अपनी स्कूटी सहित में नाले में जा गिरा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल थाना बन्नादेवी में तैनात सिपाही दयानंद सिंह अपनी पत्नी के साथ एक डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रहे थे। किशनपुर तिराहा स्थित बाबा मार्केट के सामने जब वो पहुंचे तो सड़क पर पानी भरा होने के चलते उन्हें मेन होल नहीं दिखा और वो स्कूटी समेत नाले में जा गिरे। वीडियो में दिख रहा है कि नाले में गिरते ही पास में मौजूद एक शख्स उन्हें बाहर निकालने के लिए दौड़ा।
अच्छी बात यह रही है कि सिपाही दंपति को नाले से फौरन निकाल लिया गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। बता दें कि बारिश के चलते आलम यह रहा कि कई दोपहिया वाहन बंद हो गए और चालक उन्हें पैदल खींचते हुए नजर आए।
गौरतलब है कि सिपाही दंपति के नाले में गिरने वाले वीडियो को शेयर कर लोग योगी सरकार पर तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “स्मार्ट सिटी अलीगढ़ बारिश में रोड और नाले एक हो गये, पता ही नहीं चल रहा कि नाला कहां है और रोड कहां हैं।” बुद्ध राज यादव ने कहा, “यूपी का स्मार्ट सिटी अलीगढ़। किसे धन्यवाद दें?”
चंद्रदेव यादव ने लिखा, “ये है भाजपा का स्मार्ट सिटी, सड़क कहां, नाला कहां? किसी को नहीं पता, स्कूटी लेकर युवक सीधा नाले में गिरा।” एक अन्य यूजर आदित्य ने लिखा, “ये है उत्तरप्रदेश का अलीगढ़, क्या ऐसी सुविधा के लिए जनता सरकार को टैक्स देती है?”
वहीं इमरान अली ने लिखा, “अलीगढ़ में मात्र कुछ देर की बारिश से ही नगर निगम द्वारा नालों की सफाई की पोल खुल गई। आदित्यनाथ ने विकास इस तरह से किया कि जनता सड़कों पर भी नाव चलाने का आनंद ले सकती है!”