उत्तर प्रदेश के बस्ती में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बस्ती जिले के खजौला के पास एनएच 28 हाईवे पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि एक कार खड़ी ट्रक से जा टकराई। लोगों की शिनाख्त की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
हादसा रविवार (23 अक्टूबर) की रात लगभग आठ बजे हुआ, जब लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही कार खझौला पुलिस चौकी के पास सड़क पर खड़ी कंटेनर में पीछे से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी अगला हिस्सा कंटेनर में घुस गया। थाना मुंडेरवा के NH-28 पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। कार में कुल पांच लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार कार में सवार परिवार लखनऊ से संतकबीर नगर जा रहा था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर कार सवारों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे जिले के आलाधिकारियों ने भी घटना का जायजा लिया।
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर मंगवाकर कार को काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार से निकाले गए चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर थी। घायल शख्स को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां थोड़ी देर बाद उसकी भी मृत्यु हो गई। मृतकों में दो पुरूष ,दो महिलाएं और एक युवती है।
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा: वहीं, गोरखपुर से अजमेर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसा शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ था। 45 यात्रियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस पीछे से डंपर में टकरा गई। घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार करीब 42 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू करते हुए सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।