उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पवा गांव में एक पक्के मकान में पेड़ गिर जाने से मकान ध्वस्त हो गया और उसके मलबे में दबकर परिवार की एक बुजुर्ग महिला और दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मलबे में दबकर हुई मौतः महोबा के पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ ने शुक्रवार (27 सितंबर) को बताया, ”गुरुवार की आधी रात को करीब डेढ़ सौ साल पुराना बरगद का पेड़ संजू सेन के पक्के मकान पर गिर गया जिससे वह ध्वस्त हो गया और मलबे में दबकर उसकी मां गोरीबाई (61), बेटे राज (4) और प्रशांत (2) की मौके पर ही मौत हो गई है।
परिजनों को सौंपे गए मृतकों के शवः उन्होंने बताया कि हादसे में पत्नी गायत्री (31) और बड़ा बेटा दीपक (14) गंभीर रूप से घायल हैं।” अधिकारी ने बताया कि ”पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि ”घटना से शासन को अवगत करा दिया गया है और सरकारी मदद दिलाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।”
वहीं उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले लगभग दो दिन से हो रही आफत की बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में 44 लोगों की मौत हो गई जबकि वर्षा का क्रम अभी एक और दिन जारी रहने का अनुमान है। भारी बारिश के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।

