उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेपकांड की पीड़िता सड़क हादसे के छठे दिन बाद भी वेंटिलेटर पर है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में एडमिट रेप पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ (CRPF) लगा दी गई है। उधर लखनऊ जिला प्रशासन ने गुरुवार को ही पीड़िता की मां को 25 लाख रुपये का चेक भी सौंप दिया। फिलहाल, केजीएमसी के डॉक्टरों की माने तो रेप पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
सुरक्षा में सीआरपीएफ तैनात: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। लखनऊ क्षेत्राधिकारी चौक एवं प्रभारी निरीक्षक चौक ने CRPF को चार्ज दे दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रामा के दूसरी और तीसरी मंज़िल पर CRPF की तैनाती हुई है।
National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
25 लाख का मुआवजा: गुरुवार को कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ के डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की और उन्हें 25 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान डीएम ने कहा, ‘हादसे में घायल पीड़िता और उसके वकील की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। दोनों ही केजीएमसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं और परिवार यहां के इलाज से संतुष्ट है।’
ऐसे हुआ था एक्सीडेंट: रेप पीड़िता बीते रविवार को अपने वकील के साथ के साथ चाची, मौसी संग कार से रायबरेली जिला जेल अपने चाचा से मिलने जा रही थी। इस बीच अटौरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। जबकि वकील और खुद रेप पीड़िता बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका इलाज अभी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।