उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पीड़िता के साथ दुर्घटना मामले में भी जांच चल रही है, उन्हें पार्टी से निलंबित भी किया जा चुका है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए। दरअसल स्वाधीनता दिवस के मौके पर उन्नाव के स्थानीय अखबार में एक विज्ञापन छपा है जिसमें बधाई संदेश के साथ सेंगर की फोटो लगी है। चौंकाने वाली बात यह है कि तमाम तरह के विवादों के बीच सेंगर के साथ इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी है।

बता दें कि सेंगर को एक महीने पहले ही पार्टी से निलंबित किया जा चुका है। एएनआई के मुताबिक इस विज्ञापन को उगू क्षेत्र में पंचायत चेयरमैन ने लगवाया है। इस विज्ञापन में रक्षाबंधन और स्वाधीनता दिवस की बधाई के साथ-साथ सेंगर की पत्नी की फोटो भी लगी है। हालांकि इस तस्वीर पर बवाल मचने के बाद पंचायत चेयरमेन अनुज कुमार दीक्षित ने किसी भी पार्टी से अपना संबंध होने की बात खारिज कर दी।
National Hindi News, 16 August 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दीक्षित ने कहा, ‘कुलदीप सिंह इलाके के विधायक है, इसलिए उनकी फोटो वहां लगी है। मैंने विज्ञापन में किसी पार्टी का जिक्र नहीं किया है। जब तक वो हमारे विधायक हैं, उनकी फोटो लगेगी।’ पिछले हफ्ते दिल्ली की एक कोर्ट ने सेंगर के खिलाफ रेप केस के मामले में आरोप तय किए थे।

[bc_video video_id=”6065575381001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि रेप के बाद पीड़िता के साथ पिछले महीने हुई सड़क दुर्घटना के बाद सेंगर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा नहीं बल्कि रेप पीड़िता को जान से मारने की साजिश थी। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।