उन्नाव गैंगरेप केस के आरोपियों पर सीबीआई ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार तड़के आरोपी बीजेपी विधायक को उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। अब उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी चल रही है। इस बीच, खबर आई है कि सीबीआई पीड़ित लड़की के पिता से जुड़े एक वायरल वीडियो की तफ्तीश में भी लग गई है। वीडियो में दर्द से कराहता पीड़ित का पिता नजर आता है, जबकि कुछ पुलिसवाले और डॉक्टर हंसते हुए नजर आए थे।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई वीडियो की सत्यता की जांच करने में जुट गई है। एजेंसी यह पता कर रही है कि इसे बनाने वाला कौन है। यह भी मुमकिन है कि वीडियो में दिखने वाले डॉक्टर को भी एजेंसी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। दरअसल, विधायक के खिलाफ आरोप लगाने वाली पीड़ित के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। विधायक के भाई पर उसे पीटने का आरोप है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि उनकी मौत बुरी तरह से पीटे जाने के कारण हुई। हाल ही में पीड़ित के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

वीडियो को रेप पीड़िता के पिता का बयान बताया जा रहा है। इसमें वह पिटाई करने वाले सभी आरोपियों का नाम लेते नजर आया था। पिता ने वीडियो में कथित तौर पर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह और दूसरे साथियों का नाम लिया। उसने यह भी आरोप लगाया था कि जब उसकी पिटाई हो रही थी तो पुलिस ने उसे बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया।

क्लिप में मेडिकल अफसर और पुलिसवालों के ठहाकों के बीच पीड़ित का मेडिकल मुआयना होता भी दिखा था। इस वीडियो पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं। बता दें कि जहां इस मामले में पीड़ित लड़की ने सीएम आवास पर आत्मदाह करने की कोशिश की थी, वहीं आरोपी विधायक खुद को बेकसूर ठहराते रहे हैं। उनका कहना है कि साजिश की वजह से उनको इस मामले में फंसाया जा रहा है।

उन्नाव में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एसएसपी आवास के बाहर गैंगरेप का आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर। (एक्सप्रेस फोटोः विशाल श्रीवास्तव)