उन्नाव गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने शुक्रवार तड़के हिरासत में ले लिया। इस मामले में उनसे लंबी पूछताछ की गई। सीबीआई टीम सुबह साढ़े 4 बजे के करीब विधायक के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची। हिरासत में लेने से पहले सीबीआई ने विधायक से घर पर ही लंबी पूछताछ की। हालांकि, जब अफसर उनके घर पहुंचे तो वहां विधायक के बहुत सारे समर्थक इकट्ठे हो गए और हंगामा करने लगे। वे सीबीआई अधिकारियों को विधायक के पास जाने से रोकने लगे। इसके बाद अफसरों को सख्ती दिखानी पड़ी। अफसरों ने सेंगर समर्थकों को कड़े शब्दों में कहा कि अगर उनका ऐसा ही बर्ताव रहा तो यूपी पुलिस उनको नहीं बचा पाएगी। अफसरों ने समर्थकों से कहा कि वे उनका रास्ता नहीं रोक सकते। अगर उन्हें उनका काम करने से रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। इसके बाद, विधायक के समर्थक कुछ नर्म पड़े और अधिकारियों को रास्ता दिया।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अब विधायक को दिल्ली ले जाने की कोशिश में है। एजेंसी आरोपी विधायक को रिमांड पर लेकर इस मामले में पूछताछ कर सकती है। वहीं, कुछ पुलिस अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ होने की संभावना है। दरअसल, यूपी पुलिस पर विधायक को लेकर नरम रुख अपनाने का आरोप लग रहा है।

गुरुवार को भी हाईकोर्ट ने सख्त रुख दिखाते हुए पूछा था कि आखिर अभी तक विधायक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? वहीं, यूपी के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि सेंगर की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं और उनकी गिरफ्तारी पर कोई भी फैसला अब सीबीआई करेगी। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई विधायक का पीड़ित लड़की के परिजनों से आमना-सामना भी कराकर पूछताछ कर सकती है।

बता दें कि इस मामले को लेकर यूपी की योगी आदित्य नाथ सरकार की काफी आलोचना हो रही है। खुद बीजेपी नेताओं ने कुलदीप पर बरती जा रही नरमी को लेकर सवाल उठाए थे और कहा था कि एक विधायक के लिए पूरी पार्टी को दांव पर नहीं लगाया जा सकता। हालांकि, बीजेपी के ही कुछ विधायक सेंगर के बचाव में खड़े होते नजर आए थे। एक विधायक ने तो यहां तक कहा कि पीड़ित लड़की कुछ महीने पहले भी एक अन्य शख्स पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करा चुकी है।

उन्नाव में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस फोटो पर क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एसएसपी आवास के बाहर गैंगरेप का आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर। (एक्सप्रेस फोटोः विशाल श्रीवास्तव)