University of Allahabad: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के तहखाने से एक मुगलकालीन बंदूक और तोप के दो गोले मिले हैं जिन्हें विभागाध्यक्ष ने कुलपति की अनुमति से इतिहास विभाग के संग्रहालय में रखने की योजना बनाई है। यह गोले 5वीं-16वीं सदी के बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बंदूक की लंबाई काफी ज्यादा है और मुगल काल में इसे कंधे पर रख कर चलाया जाता था। विभाग ने इस बंदूक के बारे में जानने के लिए शोध कराने का निर्णय किया है।

National Hindi News, 20 September 2019 LIVE Updates: नासा ने खींची चंद्रयान-2 की तस्वीरें, 21 सितंबर को संपर्क की आखिरी कोशिश करेगा ISRO 

इतिहास विभाग के अध्यक्ष का बयान: इस मामले में मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी ने पीटीआई…भाषा को बताया कि हमने एक रक्षा विशेषज्ञ से बंदूक दिखाया था। बनावट के आधार पर उनका अनुमान है कि यह बंदूक मुगलकालीन यानी 15वीं-16वीं सदी की हो सकती है। गौरतलब है कि मुगलकालीन बंदूकों की लंबाई काफी ज्यादा होती थी। उनका वजन बहुत ज्यादा होता था।

चपरासी को थी जानकारी: प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी ने बताया कि विभाग में कार्यरत चपरासी सैयद अली को इस बंदूक के बारे में वर्षों से जानकारी थी और वह इसकी चर्चा भी करते थे। लेकिन कभी किसी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा, “जब पिछले वर्ष फरवरी में मेरे विभागाध्यक्ष बनने के बाद जुलाई-अगस्त महीने में अली ने मुझसे इस बंदूक का जिक्र किया। मैंने उनसे बंदूक लाने को कहा, तो वह तुरंत उसे लेकर हाजिर हो गए। भवन की मरम्मत के दौरान वह उसे तहखाने से निकाल लाए थे और उसे सुरक्षित रखा था।’’

40 किलो वजन है बंदूक का: प्रोफेसर ने बताया कि इस बंदूक का वजन लगभग 40 किलोग्राम है, जबकि तोप के गोलों का वजन 20-20 किलोग्राम है। हम इतिहास के विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम में इलाहाबाद के शहीदों के योगदान से अवगत कराने के लिए एक गलियारा बना रहे हैं, जहां स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े दस्तावेजों को वृहद रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।