हैदराबाद के रहने वाले गौतम कुमार ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ‘सर्व नीडि’ (जरूरतमंदों की सेवा करें) नाम का एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) चलाने वाले गौतम ने एक ही दिन में एक हजार लोगों को भोजन परोसा। इसके साथ ही उनका नाम यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। रविवार (26 मई) को उन्होंने यह लक्ष्य हासिल किया। गौतम ने तीन अलग-अलग जगहों पर मिलाकर कुल एक हजार लोगों को खाना खिलाया।
इन तीन जगहों पर खिलाया खानाः सबसे पहले वे हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल पहुंचे वहां उन्होंने कई मरीजों और उनके परिजनों को भी खाना खिलाया। इसके बाद वे राजेंद्र नगर इलाके में पहुंचे और आखिर में चौटप्पल स्थित अम्मा नन्ना अनाथालय पहुंचे। गौतम को यूनिवर्सल बुक ऑफ इंडिया रिकॉर्ड्स के भारतीय प्रतिनिधि केवी रमन्ना राव और तेलंगाना प्रतिनिधि टीएम श्रीलता ने पुरस्कार दिया।
पांच साल से कर रहे यह नेक कामः एएनआई से बातचीत में गौतम कुमार ने कहा, ‘मैंने सर्व नीडि की शुरुआत 2014 में की थी। अब हमारे पास करीब 140 वॉलिंटियर्स हैं। हम 2014 से ही इस तरह की सामाजिक गतिविधियां करते रहे हैं। लेकिन अब मैंने अकेले ही एक हजार लोगों को एक ही दिन में खाना खिलाया, इसलिए यह रिकॉर्ड है।’
National Hindi News, 27 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘भूख के चलते जान न जाए, यही उद्देश्य’: उन्होंने कहा, ‘यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मुझे इसी काम के लिए प्रमाण पत्र दिया है। मेरे संगठन का मुख्य उद्देश्य यह ही है कि कोई भी व्यक्ति भूख के चलते एक अनाथ की तरह जान न गंवाए। हम अपने संगठन का विस्तार कर रहे हैं ताकि किसी की भी भूख के चलते मौत न हो। हम दूसरों से भी इस काम में मदद की अपेक्षा कर रहे हैं। साथ ही सरकार से भी मदद की उम्मीद है।’