केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस नेतृत्व पर आज कटाक्ष करते हुए दावा किया कि जनकल्याण पर अब ‘‘टीम मोदी फैसला’’ करती है और उन दिनों की तरह नहीं जब ‘‘मैडम फैसला करती थीं और प्रधानमंत्री उसका पालन किया करते थे।’’ नायडू को एक बयान में उनकी पार्टी ने उद्धृत किया है, ‘‘मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव लाया है कि हमने नीतिगत जड़ता की स्थिति खत्म कर दी। जनकल्याण पर आज प्रधानमंत्री नेतृत्व करते हैं और टीम मोदी फैसला करती है, उन दिनों की तरह नहीं जब मैडम फैसला करती थीं और प्रधानमंत्री उसका पालन करते थे।’’
वह नरेंद्र मोदी सरकार के शासन के दो साल पूरे होने और ‘‘उपलब्धियों’’ को लेकर पूर्वी दिल्ली में भाजपा द्वारा आयोजित ‘विकास पर्व’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
नायडू ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस के इशारे पर मोदी को नौ बार अमेरिकी वीजा देने से मना किया गया लेकिन वही अमेरिकी लोग एक प्रतीक (आइकन) के तौर पर नरेंद्र मोदी की सराहना कर रहे हैं।’’