मुंबई में सरकारी योजनाओं के पूरा होने को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को अपनी राय जाहिर की। वे तेंभू लिफ्ट सिंचाई परियोजना का चौथा चरण पूरा होने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘एक ट्रांसजेंडर को भी बच्चा हो जाएगा, लेकिन महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक सिंचाई योजना कभी पूरी नहीं हो पाएगी।’’

पहले भी विवादों में रहे हैं गडकरी
नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर कई बार विवादों में रह चुके हैं। हालांकि, इसके लिए वे मीडिया पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हैं। इससे पहले गडकरी ने शनिवार को पुणे में कहा था, ‘‘नेतृत्व को हार की जिम्मेदारी’’ लेनी चाहिए। इस पर भी बीजेपी के कई नेताओं ने ऐतराज जताया था।

सांगली की रैली में बोल रहे थे गडकरी
गडकरी रविवार को मुंबई से 375 किलोमीटर दूर पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘तेंभू लिफ्ट सिंचाई योजना का पूरा होना इतना मुश्किल है। इसे लेकर मैंने एक व्यक्ति से अपने विचार भी साझा किए थे। उस दौरान मैंने कहा था कि एक ट्रांसजेंडर को बच्चा हो सकता है, लेकिन यह सिंचाई योजना कभी पूरी नहीं हो पाएगी।’’

 

यह है तेंभू परियोजना
गडकरी ने तेंभू लिफ्ट सिंचाई परियोजना का चौथा चरण पूरा होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने उम्मीद जताई कि परियोजना के 5वें चरण का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। यह लिफ्ट सिंचाई परियोजना सांगली जिले के शुष्क इलाकों में सिंचाई सुविधाएं देने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत कृष्णा नदी के पानी को शुष्क इलाकों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।