राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत वाले बयान पर पूरे बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म नजर आ रहा है। इसी को लेकर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि जेडीयू पूरी मजबूती के साथ एनडीए में बनी हुई है। वहीं लालू के बयान पर उन्हीं के बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सूर भी नहीं मिल रहे हैं। उनके बयान से लग रहा है कि राजद में सब ठीक नहीं है।
मामला उस समय से चर्चा में बना हुआ है जब नए साल के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार का वो माफ कर देंगे। नीतीश और लालू के बीच छोटे भाई और बड़े भाई का रिश्ता है। नीतीश कुमार चाहेंगे तो दोनों दलों के बीच फिर से गठबंधन हो जाएगा।
नीतीश कुमार ने खारिज कर दी लालू की बात
वहीं इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले को ही सिरे से खारिज कर दिया। वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मुंगेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने इसको लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेडीयू पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं और पूरी दृढ़ता के साथ हैं। लोग क्या कहते हैं, इस पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। हर किसी को अभिव्यक्ति की आजादी है, लोग जो चाहें कह सकते हैं।
नीतीश कुमार को लेकर लालू परिवार में मतभेद, बिहार के 42वें राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान
लालू की बात को तेजस्वी ने काटा
गुरुवार की सुबह लालू यादव के बयान को लेकर तेजस्वी यादव से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से कोई गठबंधन नहीं हो सकता है। उनकी नो एंट्री है। इसके साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा कि आगामी चुनाव में नीतीश कुमार सत्ता से बाहर हो जाएंगे।
बीजेपी ने लालू परिवार की ली चुटकी
इस पूरे मामले पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि राजद और लालू परिवार के लिए ये कोई नई बात नहीं है। आमतौर पर ऐसा होता है कि राजा के बूढ़ा होने पर उसे हटा दिया जाता है। इतिहास उसी का प्रमाण है जो दोहराया जा रहा है। इस तरह उत्तर प्रदेश में पहले हो चुका है। अब बिहार में भी हो सकता है। लालू की उम्र अब रिटायरमेंट की हो गई है।