Unemployment Allowance Meaning: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने जगदलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अगले वित्त वर्ष से प्रदेश के सभी बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “मैं घोषणा करता हूं कि अगले वित्त वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।”
भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Bhagel) ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने अगले वित्तीय वर्ष से राज्य में बेरोजगार व्यक्तियों के लिए मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। इस संबंध में नीति बनाई जाएगी। हम अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं।”
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर भूपेश बघेल ने राज्य के लोगों के लिए और भी कई ऐलान किए। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग एवं प्रदेश के अनुसुचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को अच्छे आयोजन के लिए 10 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि महिला समूह, महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप (Women Start Ups) को व्यापार उद्योग आरंभ करने हेतु नई योजना शुरू की जाएगी। छत्तीसगढ़ को प्रगति के पथ पर लगातार आगे बढ़ाने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जाएगा। उन्होंने रायपुर में एयरोसिटी भी विकसित करने की घोषणा की।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को मजबूत बनाने के लिए ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जाएगी। उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में विकसित औद्योगिक इकाइयों को औद्योगिक कर से मुक्त किया जाएगा। बिजली उपभोक्ताओं के लिए उन्होंने ऑनलाइन शिकायत पोर्टल बनाने का ऐलान किया।
भूपेश बघेल ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों (Registered Workers) को स्वंय मकान बनाने के लिए सरकार 50 हजार रुपये देने की योजना बनाएगी। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है। इसलिए सरकार हर साल राष्ट्रीय रामायण मानस मंडल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा हर साल राज्य में हर साल कौशल्या महोत्सव के आयोजन का भी ऐलान किया गया।