उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal Murder Case) में फरार चल रही मुख्य आरोपी और अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista parveen) की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वह लगातार पुलिस को चकमा दे ही है। यूपी एसटीएफ ने अब उसके मददगारों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शाइस्ता के सभी रिश्तेदारों पर भी पुलिस नजर रख रही है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में शाइस्ता 50 हजार रुपये की इनामी है। सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ इस राशि को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इनामी राशि को बढ़ाकर 1 लाख किया जा सकता है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार

बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसटीएफ के मुताबिक इस पूरी घटना की प्लानिंग शाइस्ता ने की थी। वह अतीक अहमद के जेल जाने के बाद से उसका पूरा कारोबार भी संभाल रही थी। पिछले कई दिनों से उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है लेकिन शाइस्ता का कोई सुराग नहीं मिला है। पिछले दिनों शाइस्ता की लोकेशन कौशांबी में मिली थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गई। बेटे असद के एनकाउंटर के बाद भी कयास लगाए जा रहे थे कि शाइस्ता परवीन जनाजे में शामिल होने के लिए सरेंडर कर सकती है। हालांकि वह नहीं पहुंची। इसके बाद पति अतीक अहमद और देवर अशरफ का भी उसने चेहरा नहीं देखा।

कई राज जानती है शाइस्ता

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शाइस्ता के पास कई राज है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंच सकती है। वहीं अतीक के कारोबार से जुड़ी भी पूरी जानकारी शाइस्ता के पास है। बताया जाता है कि अतीक ने प्रॉपर्टी में काफी पैसा लगाया था। इसकी जानकारी सिर्फ शाइस्ता के पास है।

बरेली जेल का सीसीटीवी आया सामने

इसी बीच बरेली जेल का इस सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें अतीक अहमद का बेटा असद, गुलाम (Ghulam), उस्मान (Usman) और गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) जेल में अशरफ से मिलने पहुंचे थे। यह वीडियो 11 फरवरी का है। एसआईटी का कहना है कि हत्या की पूरी प्लानिंग जेल में ही की गई थी। जानकारी के मुताबिक अशरफ के साथ इनकी मुलाकात करीब 2 घंटा 10 मिनट तक चली थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सुबह 11 बजे असद, अशरफ का साला सद्दाम, लल्ला गद्दी, शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम बरेली जेल अशरफ से मिलने पहुचे थे। बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।