Prayagraj Police: अतीक-अशरफ और असद की हत्या की बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट सामने आया है। जिसमें अतीक की हत्या का बदला लेने की बात कही गई है। पोस्ट के सामने आने के बाद यूपी की प्रयागराज पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया है। माना जा रहा है कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से उसके समर्थक नाराज हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के डर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें अतीक के समर्थक अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
ट्वीट ‘द सज्जाद मुगल’ नाम के ट्विटर हैंडल से किया गया है। ट्वीट में अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने और हिसाब बराबर करने की धमकी दी गई थी। इस ट्वीट में अतीक के बेटे के भाषण का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया गया है। जब यह पोस्ट ज्यादा ही वायरल होने लगी तो यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संज्ञान लेते हुए प्रयागराज के साइबर क्राइम थाने को पत्र भेज कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने उस ट्विटर हैंडल पर आईटी एक्ट की धारा 505 और धारा 66 के तहत केस दर्ज किया है।
ट्वीट में क्या लिखा-
25 अप्रैल को ‘द सज्जाद मुगल’ नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, ‘दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है। अतीक का बेटा अली अभी जिंदा है। इंशाअल्लाह हालात, वक्त और सरकार बदलेगी। फिर इलाहाबाद भी बुलाया जाएगा और बदला लिया जाएगा।’ ट्वीट के बाद प्रयागराज पुलिस के साइबर थाने में ट्विटर हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की साइबर यूनिट इस बात का पता लगा रही है कि ट्विटर हैंडल कौन चला रहा है और अतीक का उससे क्या संबंध है।
अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। अतीक-अशरफ को उस वक्त गोलियां मारी गईं थी, जब पुलिस माफिया ब्रदर्स को मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी। उसी वक्त दोनों भाई मीडिया से बात कर रहे थे। तीनों हत्यारोपियों ने मीडिया कर्मी बनकर इस घटना को अंजाम दिया था और अतीक-अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि की पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था।
अतीक-अशरफ की हत्या से पहले उसके बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस ने दोनों को झांसी में ढेर किया था।