माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी असद अहमद के एनकाउंटर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह नए भारत का उत्तर प्रदेश है।

हत्यारों को सजा मिलना तय था- केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि अतीक के बयानों को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यूपी एसटीएफ़ की इस कार्रवाई से पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी है। ऐसे अपराधियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। हत्यारों को सजा मिलना तय था।”

अतीक अहमद के बेटे असद और उनके सहयोगी के पुलिस मुठभेड़ पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं इस कार्रवाई के लिए यूपी एसटीएफ को बधाई देता हूं। उनके द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है। यह नया भारत है। यह यूपी में योगी सरकार है, सत्ता में समाजवादी पार्टी नहीं है जिसने अपराधियों को संरक्षण दिया।”

योगी राज में देर है अंधेर नहीं- उमेश पाल की मां

वहीं, दूसरी ओर मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ। इंसाफ की शुरुआत हुई है। प्रशासन न्याय दिलाएगा। असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है। पुलिस ने बहुत सहयोग किया।”

वहीं, उमेश पाल की मां ने कहा कि योगी राज में देर है अंधेर नहीं। उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा, “यह मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है। मैं सीएम योगी जी को न्याय देने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनसे अपील करती हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। हमें सीएम पर पूरा भरोसा है।”

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए- गिरिराज सिंह

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।

उमेश पाल हत्याकांड में वांछित था असद अहमद

माफिया से नेता बने अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। यूपी एसटीएफ ने जानकारी दी कि झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में दोनों मारे गए। उनके पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, असद अहमद झांसी के परीक्षा डैम इलाके में छिपा था।