Umesh Pal Murder: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस के हाथ अहम सबूत लगा है। पुलिस को बरेली जेल का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें अतीक अहमद का बेटा असद, गुलाम (Ghulam), उस्मान (Usman) और गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) जेल में अशरफ से मिलने पहुंचे थे। यह वीडियो 11 फरवरी का है। एसआईटी का कहना है कि हत्या की पूरी प्लानिंग जेल में ही की गई थी। जानकारी के मुताबिक अशरफ के साथ इनकी मुलाकात करीब 2 घंटा 10 मिनट तक चली थी।

सभी शूटर्स ने की थी एकसाथ मुलाकात

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सुबह 11 बजे असद, अशरफ का साला सद्दाम, लल्ला गद्दी, शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम बरेली जेल अशरफ से मिलने पहुचे थे। मुलाक़ात के लिए असद की आईडी का इस्तेमाल किया गया था। सभी 9 मुलाकाती दोपहर करीब 1 बजकर 10 मिनट पर जेल से बाहर चले गए। इसी मुलाकात में उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग अंजाम दी गई। बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें असद और गुड्डू मुस्लिम का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था। इस हत्याकांड के बाद यूपी एसटीएफ और पुलिस ने असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया।

पुलिस की भूमिका की भी जांच

इस मामले में पुलिस की भूमिका की भी जांच की जा रही है। असद की आईडी पर इतने लोगों की मुलाकात कैसे अशरफ से कहा दी गई यह भी सवालों के घेरे में है। वहीं इन लोगों की अशरफ के साथ जहां मुलाकात हुई वहां कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा था। इससे एसआईटी का शक और बढ़ गया है। अतीक अहमद से जब पुलिस ने पूछताछ की थी तो उन्होंने भी इसका खुलासा किया था कि बरेली जेल में अशरफ की शूटर्स के साथ मुलाकात हुई थी।

गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार

गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार है। उसकी तलाश में बेंगलुरू से लेकर ओडिशा तक छापेमारी की जा रही है लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले से वह फरार हो जाता है। कई बार वह पुलिस को चकमा दे चुका है। एसटीएफ ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है। उमेशपाल हत्याकांड का जो सीसीटीवी सामने आया था उसमें गुड्डू मुस्लिम बम बरसाता दिखाई दिया था।