Ujiarpur Assembly Election Result 2025: पहले चरण की मतगणना में बिहार की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक उजियारपुर से आरजेडी के आलोक कुमार मेहता 1396 वोटों से आगे चल रहे हैं। यह सीट आरजेडी का गढ़ मानी जाती है और इस बार एनडीए गठबंधन इस सीट पर कड़ी चुनौती दे रहा है। वहीं जन सुराज ने भी यहां पर अपने उम्मीदवार को उतारा है। लेकिन पहले चरण की काउंटिंग में आरजेडी बढ़त बनाए हुए हैं।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

कौन हैं उम्मीदवार?

उजियारपुर विधानसभा सीट से राजद ने अपने कद्दावर नेता आलोक कुमार मेहता को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने प्रशांत कुमार पंकज को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा जन सुराज ने दुर्गा प्रसाद सिंह को टिकट दिया है।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
राष्ट्रीय लोक मोर्चाप्रशांत कुमार
राजद आलोक कुमार मेहता
जन सुराज दुर्गा प्रसाद सिंह

2020 में RJD को मिली थी बड़ी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में उजियारपुर विधानसभा सीट से राजद के आलोक कुमार मेहता ने 23,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी। राजद के आलोक कुमार मेहता को 90601 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा के उम्मीदवार शील कुमार रॉय को 67,333 वोट मिले थे। इस प्रकार से राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने 23,268 वोटों से जीत दर्ज की थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
राजद आलोक कुमार मेहता90601 (जीत)
बीजेपीशील कुमार रॉय67,333

क्या है जातीय समीकरण?

उजियारपुर विधानसभा सीट के अगर जातीय समीकरणों की बात करें तो यहां पर यादव, कोइरी और ब्राह्मण मतदाताओं का दबदबा है। उजियारपुर विधानसभा सीट पर करीब 20 फीसदी यादव, 13 फीसदी कोइरी और 15 फ़ीसदी ब्राह्मण मतदाता हैं। इस सीट पर करीब 10 फीसदी मुस्लिम मतदाता भी हैं। हालांकि इस बार जन सुराज ने प्रत्याशी उतार कर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है। अगर हम यहां के चुनाव की मुद्दों की बात करें तो रोजगार और खराब सड़कें बड़ी समस्या है। 2008 में उजियारपुर विधानसभा सीट का परिसीमन के बाद गठन हुआ था और उसके बाद से राजद ने तीन बार जीत हासिल की।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE