एकनाथ शिंदे गुट और भाजपा के गठबंधन पर पहली बार महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह सीएम (एकनाथ शिंदे) शिवसेना के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैंने अमित शाह से यही कहा था। ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था। तब शिवसेना आधिकारिक तौर पर आपके साथ थी।
एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “ये जो कल हुआ, मैं पहले ही अमित शाह से कह रहा था कि 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ। पहले ही अगर ऐसा करते तो महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता।” नई सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री जबकि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने हैं। हालांकि, इसके पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फडणवीस ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के साथ ही मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट को लेकर बहस शुरू होती दिखाई दे रही है। यह वही प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने रही है। महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने के कुछ देर बाद ही मेट्रो कार शेड को आरे कॉलोनी में ट्रांसफर करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसको लेकर शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने कहा, “मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो। मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें। मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें।”
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े हासिल कर लिए थे। लेकिन उन्होंने भाजपा के सामने 2-5-2.5 के सीएम की शर्त रख दी थी। इसको लेकर दोनों दलों के बीच दूरियां बढ़ गईं और अंत में यह मामला दोनों दलों के बीच गठबंधन टूटने का कारण भी बना। बाद में, शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई और इस तरह, महा विकास अघाड़ी सरकार अस्तित्व में आई थी।