राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी रियाज की भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस मुद्दे पर न्यूज़ चैनल आजतक पर एक टीवी डिबेट के दौरान AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि सारे फसाद की जड़ नूपुर शर्मा हैं। अब हत्यारों की फोटो बीजेपी के नेता के साथ सामने आई है इसकी भी जांच हो।

इस दौरान अपनी सहूलियत के हिसाब से सहिष्णुता की बात करने के सवाल पर वारिस पठान ने कहा, “हम तो देश में जहां भी ऐसी घटनाएं होती हैं उसका खंडन करते हैं। चाहे वो उदयपुर की घटना हो या अमरावती की घटना हमने कहा कि उसपर कार्रवाई हो और जो भी ऐसा करते हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाये।” उन्होंने आगे कहा, “उदयपुर के आरोपी तो भाजपा के आदमी निकले, बीजेपी नेता के साथ उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।”

सारे फसाद की जड़ नूपुर शर्मा: AIMIM प्रवक्ता ने कहा, “अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया, हम तो पहले दिन से कह रहे थे कि सारे फसाद की जड़ नूपुर शर्मा हैं। नूपुर शर्मा ने हमारे प्रोफेट मोहम्मद के ऊपर टिप्पणी की जिसकी वजह से उनके ऊपर FIR हुई।” वारिस पठान ने कहा कि उन्होंने ना सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावना को ठेस पहुंचाई, पर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया जिसकी वजह से प्रोटेस्ट शुरू हो गए।

शिवलिंग का अपमान हुआ तब नहीं: वारिस पठान की इस बात पर भड़कते हुए पैनल में मौजूद सुप्रीम कोर्ट के वकील अमिताभ सिन्हा ने कहा, “आप हिंदुओं का अपमान करें, हमारे धर्म का अपमान करें तब कुछ नहीं। ये क्या बात कर रहे हैं, इनके मोहम्मद का अपमान हुआ पर शिवलिंग का अपमान हुआ तब कुछ नहीं।” वारिस पठान ने कहा कि जुबैर की गिरफ्तारी हुई पर नूपुर की नहीं जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसकी वजह से नेशनल सिक्योरिटी को खतरा है।

वारिस पठान ने कहा कि पीएम मोदी उस वक्त कहां थे जब धर्म संसद में कहा जा रहा था कि मुसलमानों के नरसंहार करो। बेटा कलाम छोड़कर तलवार उठाओ। इस बात पर भड़कते हुए अमिताभ सिन्हा ने कहा, “ये नेशनल चैनल पर आप झूठ बोल रहे हैं, ऐसी बातें कब हुईं।”