राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से कन्हैया लाल नाम के एक टेलर की हत्या कर दी गयी थी। हत्या के आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इस हत्याकांड का बीजेपी से कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया की हत्यारे रियाज के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया समेत भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। पवन खेड़ा ने कटारिया और रियाज की तस्वीरें दिखा कर कहा कि उदयपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज राजस्थान में बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होता आया है।
रियाज बीजेपी नेताओं का करीबी: उन्होंने कहा कि इरशाद चयनवाला और ताहिर की 3 फरवरी 2018, 27 फरवरी 2019, 28 नवंबर 2019 और 10 अगस्त 2021 और अन्य पोस्टों के जरिए यह स्पष्ट है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी रियाज ना सिर्फ बीजेपी नेताओं का करीबी था, बल्कि सक्रिय सदस्य भी था। सोशल मीडिया पर रियाज को बीजेपी कार्यकर्ता बताया गया है।
फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी नहीं: वहीं, दूसरी ओर बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया ने अपनी सफाई में कहा कि फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता। अगर फिर भी लगता है कि मैं अपराधी हूं तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज करें। ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कटारिया ने कहा कि उदयपुर कांड में शामिल एक आरोपी की मेरे साथ फोटो होने की खबरें आ रही हैं। मैंने बीजेपी के एमएलए के तौर पर भी काम किया है। बीजेपी में अल्पसंख्यक लोग भी हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चों में भी कई बार हिस्सा लिया है, जो कि गलत नहीं है। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम में कौन मेरे साथ फोटो में खड़ा हो रहा है, यह न तो मेरे हाथ में है न तो किसी के हाथ में। उन्होंने आगे कहा, “हमारे एक पदाधिकारी का कार्यक्रम था, उसमें मैने भाग लिया था, उसमें कौन थे कौन नहीं इसमें मै क्या कर सकता हूं। सार्वजनिक कार्यक्रम में कोई भी फोटो खिचवाए हमें थोड़ी पता रहता है।”