नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के खिलाफ हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। उदयपुर में सर्व समाज की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की। वहीं, दूसरी ओर कन्हैया लाल के परिवार की मदद के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने फंड जुटाने की मुहिम शुरू की है।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी कन्हैया के परिवार की मदद के लिए एक करोड़ रुपए क्रॉउड फंडिंग के जरिए जुटाने का दावा किया था। जिसके लिए उन्होंने एक महीने का टारगेट रखा था, लेकिन क्रॉउड फंडिंग के जरिए मात्र 24 घंटे में यह रकम जमा हो गयी।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, “जय श्री राम, आप सभी का धन्यवाद। चौबीस घंटे से भी कम समय में एक करोड़ एकत्रित हो रहे हैं। मेरे आंसू नही रुक रहे हैं। कन्हैया जी के परिवार के साथ खड़े हैं हिंदू। हम ईश्वर सिंह जी को भी 25 लाख देंगे जो अस्पताल में भर्ती हैं।” ईश्वर सिंह कन्हैया लाल को बचाने के प्रयास में घायल हुए थे।

फिल्ममेकर मनीष मुंद्रा देंगे 11 लाख रुपए: कपिल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे ऑनलाइन दान के लिए ट्विटर और फेसबुक पर अपील डाली थी। इसके बाद लोगों ने बुधवार शाम तक 1.02 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 1.25 करोड़ रुपए है। कपिल मिश्रा उदयपुर जाकर कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात कर यह राशि सौंपेंगे। फिल्ममेकर मनीष मुंद्रा ने भी कन्हैया लाल की पत्नी को 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

यूपी में भी प्रदर्शन: उदयपुर की घटना के खिलाफ यूपी के तमाम शहरों में जमकर आक्रोश देखने को मिला है। वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बजरंग दल के लोगों ने बड़ी संख्या में राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए। लोगों ने कहा कि दर्जी कन्हैया की हत्या करने वालों को सख्त सजा देने की जरूरत है, जिससे कि ऐसा अपराध दोबारा करने की हिम्मत किसी की ना हो।

राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से कन्हैया लाल नाम के एक टेलर की हत्या कर दी गयी थी। आरोपियों ने कन्हैया लाल की गर्दन को धारदार हथियार से काट डाला था। बताया जा रहा है कि कन्हैया लाल के मोबाइल से कुछ ग्रुप में वॉट्सऐप पोस्ट को फॉर्वर्ड किया गया था, जिससे नाराज होकर कट्टरपंथियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्यारों ने हत्या का वीडियो रिकॉर्ड किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी।