बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक कार के मेट्रो के खंभे से टकरा जाने के बाद उसमें भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जलने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को यह दुर्घटना हुई, जब रोहतक के रहने वाले मोनू (28) और हरिओम (24) बहादुरगढ़ से आ रहे थे। दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, उन्हें दुर्घटना के बारे में रात के 12.16 बजे फोन आया और दो दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया।
फंसे हुए लोगों को निकाला बाहरःएक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया, ‘‘कार ने आग पकड़ ली, जिसके अंदर दो व्यक्ति फंस गए। हमने आग को बुझाने के बाद किसी तरह उन्हें वाहन से बाहर निकाला।’’ उन्होंने बताया कि तड़के 3.20 बजे आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) सेजू कुरुविला ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
National Hindi News, 02 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
अवैध शराब के कार्टन मिलेः पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार से विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब के जले हुए कार्टन बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले पूर्वी दिल्ली में एक चलती कार में अचानक आग लगने से एक महिला और 2 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। चलती कार में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के सामने फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार चालक और उनकी एक बेटी किसी तरह समय रहते बाहर निकल गए। इसमें उनकी जान बच गई थी। वहीं इस आग में कार चालक की पत्नी और बाकी दो बेटियों की मौत हो गई थी।