हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में टिक टॉक पर वीडियो बनाने का नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में दो इंटर्नस द्वारा शूट किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने के बाद अस्पताल ने दोनों इंटर्नस को निकाल दिया है। घटना के वक्त अस्पताल का अधीक्षक छुट्टी पर था। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से टिक टॉक पर बन रहे वीडियो से काफी लोगों को बवाल का सामना करना पड़ रहा है तो कई को अपना सरकारी पद तक खोना पड़ा।

क्या पूरा मामलाः बताया जा रहा है कि हैदराबाद के गांधी अस्पताल में दो इंटर्नस श्याम मिल्टन और मीना कुमारी द्वारा वीडियो बनाकर टिक टॉक पर अपलोड किया गया है। वीडियो में इंटर्नस ने फिल्मी गानों और सीन पर कुछ शार्ट्स लिए हैं। बता दें कि इनके द्वारा अभी तक कुल चार वीडियों टिक टॉक पर अपलोड किया गया हैं। यह वीडियो तब शूट किया गया जब वहां मरीज नहीं थे। बताया जा रहा है कि यह इंटर्नस दो अलग- अलग कॉलेज से आए थे और यहां फिजियोथेरेपी विभाग में ट्रेनिंग तकनीशियन के तौर पर काम सीख रहे थे। वहीं घटना के वक्त अस्पताल का अधीक्षक छुट्टी पर था।

National Hindi News 27 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करेंवीडियो

वीडियो वायरल होने पर इंटर्नस पर गिरी गाजः गांधी अस्पताल के निवासी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जयकृष्णा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को अस्पताल से निकाल दिया गया है और उनके कॉलेज को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की बात कही गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आम तौर पर इंटर्नस छह महीने के लिए काम करते हैं लेकिन इनके कारनामों की वजह से इन्हें तीन महीने में ही निकाल दिया गया।

 

टिक टॉक वीडियो से विवाद में आए लोगः बता दें कि टिक टॉक के वीडियो से कई लोगों विवादों में फंस चुके हैं। पिछले सप्ताह तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली के पोते का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पुलिस की गाड़ी में बैठ फिल्मी डॉयलॉग पर वीडियो बनाते देखे गए थे। इसके साथ और कई टिक टॉक के वीडियो सामने आए हैं जो पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला गुजरात में सामने आया जब एक महिला पुलिस ने थाने में वीडियो बनाया और उसे टिक टॉक पर अपलोड कर दिया।