Maharashtra News: महाराष्ट्र की पूर्व सरकार में मंत्री रहे एनसीपी विधायक जितेंद्र अव्हाड़(Jitendra Awhad) मुश्किलों में घिर गए हैं। बता दें कि 72 घंटे के अंतराल में जितेंद्र अव्हाड़ के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अव्हाड़ ने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, “पिछले 72 घंटों में पुलिस ने मेरे खिलाफ 2 झूठे मामले दर्ज किए। मैं पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा। मैंने विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। हम लोकतंत्र की हत्या नहीं देख सकते।” बता दें कि टाइम्स नाउ ने एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि अव्हाड़ के खिलाफ बीती रात(13 नवंबर) को छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज किया गया था।
बता दें कि इससे पहले अव्हाड़ और उनके समर्थकों के खिलाफ मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ की स्क्रीनिंग को जबरन रोकने के लिए मामला दर्ज किया गया था। यह मामला 7 नवंबर को ठाणे के एक सिनेमा हॉल में हुई थी। वहीं फिल्म देखने आए लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने स्क्रीनिंग रोकने का विरोध किया तो उन्हें पीटा भी गया।
बता दें कि इस मामले में अव्हाड़ को जमानत मिलने के कुछ देर बाद ही एक और मामला दर्ज किया गया। यह मामला महिला से छेड़छड़ का है। आरोप के मुताबिक भाजपा नेता रिदा राशिद ने एनसीपी नेता(NCP leader) पर आरोप लगाया है कि मुम्ब्रा में नए पुल के उद्धाटन के दौरान जितेंद्र अव्हाड़ ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें गलत तरीके से छुआ।
बता दें कि रिदा राशिद भाजपा (BJP)महिला मोर्चा (महाराष्ट्र) की उपाध्यक्ष भी हैं। अपनी शिकायत को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत किसी भी तरह से राजनीति से प्रेरित नहीं है। इसके साथ ही रिदा ने इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रतिक्रिया मांगी है। रिदा का आरोप है कि वे सीएम एकनाथ शिंदे का अभिवादन करने के लिए जैसे आगे बढ़ी, तभी एनसीपी नेता अव्हाड़ ने उनका हाथ पकड़कर दूसरी तरफ कर दिया।