टीवी की दुनिया में ‘भाबीजी’ के नाम से चर्चित हुईं शिल्पा शिंदे कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले को लेकर ट्रोल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें उन्हीं के अंदाज में ट्रोल कर दिया है। टीवी शो में चर्चित हुए उनके डायलॉग और बिग बॉस की विजेता होने समेत कई बातों पर तंज कसे गए। उल्लेखनीय है कि उन्होंने मंगलवार को ही शिल्पा ने कांग्रेस ज्वाइन की है। दूसरी तरफ अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शिल्पा से बोलने में गलती भी हो गई।
‘सही पकड़े हैं’ पर कसा ये तंजः दरअसल शिल्पा टीवी शो ‘भाबीजी जी घर पर हैं?’ में वह भूमिका निभा चुकी हैं जो फिलहाल शुभांगी अत्रे अदा कर रही हैं। उनका डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ काफी चर्चित हुआ था। अब उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की तो उनके एक प्रशंसक ने उन्हें कह दिया, ‘इस बार गलत पकड़े हैं।’ वहीं एक यूजर ने ‘बिग बॉस-11’ की विजेता शिल्पा पर यह कहकर भी तंज कसा, ‘बिग-बॉसर इस नाऊ बिग-लूजर’।

क्या कहा शिल्पा शिंदे नेः मंगलवार को मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम और चरण सिंह सपरा की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद कहा कि वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने का स्वागत किया और कहा कि वे महाराष्ट्र में जाति की राजनीति नहीं करेंगी।
पहली कॉन्फ्रेंस में कर गईं गलतीः कांग्रेस में शामिल होने के ठीक बाद शिल्पा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘…तो जिस तरह से प्रियंका गांधी भी चुनाव जीती हैं, मुझे बहुत उम्मीद है।’ इस पर पास बैठे निरूपम ने तुरंत ठीक करते हुए कहा, ‘राजनीति में आई हैं, चुनाव भी जीतेंगी।’ तो शिल्पा ने हंसते हुए कहा, ‘ये शुरुआत है मेरी तो थोड़ी सांस लेने दीजिए।’

