बिहार की राजधानी पटना में ‘नोट गैंग’ ने एक शख्स को 10 रुपए का लालच देकर उससे 20 लाख लूट लिए। पुलिस ने कहा है कि ऐसी वारदात ‘नोट गैंग’ अंजाम दे रही है। जिसमें लोगों को सड़क पर पड़े नोट दिखाकर या लालच देकर लूट लिया जाता है। पटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। एक ठेकेदार अपनी कार में थे और रास्ते में वह कार रुकवाकर किसी से मिलने के चले गए। जाते वक़्त ड्राइवर को कह गए थे कि कार में रखे बैग का ध्यान रखना। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
ड्राइवर के पास एक शख्स आया और उसने कहा कि सड़क पर 10 के नोट की एक गड्डी पड़ी है। ड्राइवर लालच में आ गया और गड्डी लेने बाहर गया तो पीछे से ‘नोट गैंग’ के लोग बैग लेकर फरार हो गए।
लालच बुरी बला है : FIR हुई दर्ज
ड्राइवर ने चोरों को बहुत देर तक पीछा किया लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी। यह मामला पटना के शास्त्री नगर का है। पीड़ित ठेकेदार का नाम हरिशंकर झा है और वह किसी काम से तीन अन्य लोगों के साथ विश्वेश्वरैया भवन आए थे। गाड़ी सड़क किनारे ही खड़ी थी और यहीं ये मामला सामने आया। अब ठेकेदार ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर FIR दर्ज करा दी है। ठेकेदार ने बताया कि यह पैसे किसी के लिए लेकर जा रहे थे। बैग में रकम 20 लाख रुपए थी। ड्राइवर को सख्ती से कहा गया था कि वह बैग का ध्यान रखे लेकिन ऐसा हो गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हर तरह से जांच की जा रही है कि कहीं इस मामले के पीछे नोट गैंग का हाथ तो नहीं है। जिसने पहले ऐसे ही मामलों में लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस आसपास लगे CCTV फूटेज खंगाल रही है और पहचान करने की कोशिश कर रही है कि कौन लोग थे जो इस घटना के पीछे थे। फिलहाल ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है और हर तरह से मामले की जांच जारी है।