Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है। गुजरात विधानसभा चुनाव में पिछले 27 सालों से बीजेपी एक तरफा विजयी पताका लेकर चली आ रही है। उसे मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से ही थोड़ी बहुत टक्कर मिलती थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी वहां तेजी से उभरी है। जिस तरह से अपने लोक-लुभावने वादों से आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव जीत लिया उसे देखकर गुजरात में भी उनकी दावेदारी कम नहीं लगती है। गुजरात चुनाव को लेकर सूरत पहुंचे न्यूज-24 के वरिष्ठ संवाददाता राजीव रंजन ने जनता से वहां के मौजूदा माहौल को लेकर बातचीत की। आइए आपको बताते हैं सूरत की जनता ने गुजरात चुनाव में किसके आने की संभावना जताई।

जब रिपोर्टर ने जनता की भीड़ में खड़े एक शख्स से पूछा कि पिछली बार तो बीजेपी से जनता काफी नाराज थी लेकिन जब परिणाम आए तो सारी सीटें बीजेपी के खाते में चली गईं थीं तो इस बार क्या माहौल है? इस सवाल के जवाब में शख्स ने कहा, अभी जो राष्ट्र के लिए काम करेगा वही सत्ता में आएगा। कोई भी पार्टी हो चाहे वो बीजेपी हो, चाहे वो कांग्रेस हो या फिर आम आदमी पार्टी हो जो राष्ट्र के लिए काम करेगा वही सत्ता में आएगा। जब उनसे पूछा गया कि केजरीवाल को जो नगर निकाय में सीटें मिली हैं उसका क्या? तो उन्होंने कहा, ये तो कुछ इलाकों की बात है लेकिन पूरे गुजरात की बात की जाए तो बीजेपी का पलड़ा भारी है।

बीजेपी की टक्कर में कोई नहीं है गुजरात में

वहीं एक और शख्स से गुजरात चुनाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस बार भी बीजेपी ही सत्ता में आएगी। क्योंकि बीजेपी ने गुजरात में काम किया है। वहीं जब उनसे गुजरात में रोजगार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गुजरात में पूरे देश में सबसे ज्यादा रोजगार है। रोजगार के मामले में गुजरात अव्वल है यहां हर युवक को रोजगार मिला हुआ है। वहीं जब एक मिर्जापुर के नीलेश मिश्रा, जो गुजरात में बस गए हैं उनसे पूछा गया कि क्या माहौल है इस बार विधानसभा चुनाव का तो उन्होंने भी इसके जवाब में कहा कि बीजेपी के टक्कर में कोई नहीं है।

यूपी से भी बेहतर माहौल है गुजरात में बीजेपी का

जब नीलेश मिश्रा से ये पूछा गया कि क्या यूपी में जो माहौल है बीजेपी का गुजरात में वहां से बेहतर माहौल है बीजेपी का या नहीं? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यूपी की तुलना में बीजेपी का माहौल गुजरात में 20 है मतलब ज्यादा बेहतर है। उन्होंने बताया कि यूपी की तुलना में गुजरात में बीजेपी ने ज्यादा काम भी किया है। यहां पर सड़कों से लेकर सीवेज और नालियों तक बेहतरीन काम किया है। इसके अलावा सोसाइटियों में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो उसका तुरंत निदान किया जाता है।

इस चुनाव में तो बीजेपी ही रहेगी, केजरीवाल अभी आगे की देखें

वहीं पिछले 25 सालों से गुजरात में रहने वाले एक अन्य राजस्थान के व्यापारी ने बताया कि अभी फिलहाल माहौल बीजेपी का ही है। कम से कम इस चुनाव तक तो बीजेपी ही रहेगी सत्ता में केजरीवाल जी टक्कर जरूर देंगे लेकिन वो चुनाव नहीं जीत पाएंगे। अभी उनको एक – दो सेशन और इंतजार करना पड़ेगा। यहां अभी केजरीवाल जी की इतना माहौल नहीं बना है कि वो गुजरात की सत्ता हासिल कर लें। गुजरात में मोदी जी और बीजेपी के अलावा अभी तो कोई और दूर-दूर तक नहीं दिखाई देता है।