मुस्लिम महिला की आपबीती: हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुई तो मिली जान से मारने की धमकी, गाली देकर कहा- छोड़ दे इलाका
ट्रिपल तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली इशरत जहां ने जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी दी है। उन्होंने इस संबंध में बुधवार (17 जुलाई) को पुलिस को शिकायत दी। इशरत ने बताया कि इलाके के कुछ लोगों ने उन्हें घर से निकालने की धमकी सिर्फ इसलिए दी, क्योंकि वह हावड़ा में आयोजित हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुई थीं। बता दें कि इशरत जहां पिछले साल बीजेपी में शामिल हुई थीं। उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

पीड़िता ने बताया, ‘‘मंगलवार (16 जुलाई) शाम मैं हावड़ा के डबसन रोड स्थित एसी मार्केट के सामने आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में शरीक हुई थी। यह कार्यक्रम बीजेपी समर्थकों ने आयोजित किया था। बुधवार को मैं अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। रास्ते में कुछ स्थानीय लोगों ने मुझे रोक लिया और हिंदू कार्यक्रम में शामिल होने का कारण पूछा।’’

National Hindi News, 18 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

इशरत जहां ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘वह एक धार्मिक कार्यक्रम था, जिसके चलते मैं वहां गई थी। मैं वहां हिजाब पहनकर गई थी। कुछ लोगों ने टीवी पर मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होते देखा था। उन्होंने मुझे रास्ते में रोक लिया और कार्यक्रम में शामिल होने का कारण पूछा। हिजाब पहनकर हिंदू धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उन्होंने मुझे गालियां दीं। साथ ही, घर खाली करने और इलाका छोड़ने के लिए भी कहा। मैंने गोलाबारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, पुलिस सुरक्षा भी मांगी है।’’

Bihar News Today, 18 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इशरत जहां के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मी मेरे घर आए, लेकिन मुझे पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई। मेरी जिंदगी को खतरा है। साथ ही, परिवार को लेकर भी डर लग रहा है। यह एक सेक्युलर देश है और किसी भी धर्म के कार्यक्रम में शामिल होना हमारा संवैधानिक अधिकार है। वहीं, हावड़ा पुलिस ने इशरत जहां की शिकायत मिलने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।